जुबिली स्पेशल डेस्क
देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) के पहले शतक और कप्तान विराट कोहली नाबाद 72 के शानदार अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को 10 विकेट से हराया।
इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार जीत का चौका लगाया है। इस मैच देवदत्त पडिकल ने तूफानी खेल दिखाया है।
पडिकल ने 52 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी के दौरान 11 चौके और छह छक्के जड़े है। आने वाले दिनों में इस खिलाड़ी पर राष्ट्रीय चनयकर्ताओं की नजर रहेगी क्योंकि इसी साल भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन भी होना है।
देवदत्त पडिक्कल भी आईपीएल के नये स्टार बन सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के अब अहम खिलाड़ी बनते नज़र आ रहे है। केरला में 7 जुलाई 2000 उनका जन्म हुआ है ।
हालांकि बाद उनका परिवार बेंगलुरु आ गया। देवदत्त पडिक्कल विराट के जबरदस्त फैन है लेकिन अब उनकी कप्तानी में खेल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला लगाकर रन बना रहा है। देवदत्त पडिक्कल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 580 रन बनाकर सबको अपना कायल बनाया है।
2019 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीद लिया था। हालांकि उनको खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन देवदत्त पडिक्कल घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया तो उनको अब मौका मिला है।
उन्होंने यूएई में खेले गए पिछले सीजन में 15 मैच 473 रन बनाया और 5 अर्धशतक भी जड़े। लेकिन अब उनका बल्ला रनों की बारिश कर रहा है।
Upstox Most Valuable Asset of the Match between @RCBTweets and @rajasthanroyals is Devdutt Padikkal.@upstox #StartKarkeDekho #VIVOIPL pic.twitter.com/o2IbiJsMpS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2021