Wednesday - 30 October 2024 - 1:40 PM

CAB में किसको मिली क्या जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

  • विश्वजीत सिंह के जगह पर प्रीतम यादव खिलाड़ी प्रतिनिधि बनाया गया है 

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आम सभा सोमवार को हुई। बैठक में एक बार फिर पूर्व केन्द्रीय सुबोध कांत सहाय क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार का अध्यक्ष चुन लिया गया है जबकि सचिव के तौर अनुपम वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट के हित के लिए सीएबी ने जिस प्रकार बीसीसीआई से हर प्रकार की याचना कर रही है खास कर बिहार क्रिकेट के मान्यता के लड़ाई को लडऩे वाले आदित्य वर्मा की जितनी भी तारिफ की जाए वह कम है लगातार 16 सालो तक पटना, रॉची, बम्बई हाई कोर्ट से लेकर  सुप्रीम कोर्ट तक बिहार क्रिकेट के लिए कानूनी लड़ाई लड़ कर 4 जनवरी 18 को इनपरशन बहस कर मुख्य न्यायधीश के बेंच से बिहार क्रिकेट के मान्यता को बहाल कराना एक अद्भुत प्रयास था।

आज तीन साल मे बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारीयों के आपसी झगड़े से बिहार क्रिकेट पुन: विकास की पटरी से उतर गयी है, क्रिकेट के विकास का पैसा बीसीसीआई ने करोड़ो रुपये रोक दिया है चिंता की बात है।

उन्होंने आगे कहा कि वो बहुत जल्द बिहार क्रिकेट को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह से मिलकर बात करेंगे ताकि बिहार में क्रिकेट को फिर से पटरी लाया जाया।

सीएबी की नई सचिव अनुपम वर्मा ने कहा कि मैने आदित्य वर्मा के लडाई को शुरू से देखा है मै सीएबी के सचिव की जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निर्वहन करूंगी ।

नारी शक्ती की अहसास बीसीसीआई को करा देना है बिहार क्रिकेट के विकास का पैसा क्यो रोक कर रखा है । यह जबाब तो बीसीसीआई को देना होगा।

मैं भी समझ रही हूँ कि बीसीसीआई क्यो बीसीए के अनैतिक कार्यो पर पर्दा डाल कर रखा है एक आदमी के लिए बीसीसीआई पुरे बिहार क्रिकेट का सत्यानाश कर रहा है यह उचित नहीं है ।मैं बिहार के खिलाड़ियों की एक मॉ, बहन, बेटी बन कर उनके प्रतिभा को निखारने के लिए दिन रात एक कर दूंगी।

बीसीसीआई के अध्यक्ष से मिल कर बिहार क्रिकेट के लिए एक रोड मैप बना कर देना है । 135 करोड़ के देश से 7 ओलंपिक पदक भारत को मिली है 6 पदक हिंद की नारी के वजह से मिला है 13 करोड़ के बिहार से एक नारी बिहार क्रिकेट को आसमान पर ले जाने की शक्ती रखती है।

सीएबी की नई चुनी हुई कार्य करिणी की लिस्ट  

  • अध्यक्ष – सुबोध कांत सहाय
  • उपाध्यक्ष–  डा. संजय कुमार,
  • सचिव–  अनुपम वर्मा
  • उप-सचिव – मो. जुल्फी सैमस
  • कोषाध्यक्ष– मो. आलमगीर
  • जिला प्रतिनिधि – एस एम इस्लामुल हक
  • खिलाड़ी प्रतिनिधि – संजय कुमार मंटु
  • खिलाड़ी प्रतिनिधि – विश्वाजीत सिंह , पूर्व रंजी खिलाड़ी
  • खिलाड़ी प्रतिनिधि महिला – जूही वर्मा
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com