जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने मंगलवार (26 मार्च, 2024) रात सातवीं लिस्ट जारी की। इस लिस्ट पर गौर करे तो इसमें छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाडु की एक सीट पर प्रत्याशियों को उतारा गया है। छत्तीसगढ़ के सरगुजा (एसटी) से शशि सिंह, रायगढ़ (एसटी) से डॉ.मेन देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर (एसटी) से बीरेश ठाकुर को कांग्रेस की तरफ से टिकट दिया गया है जबकि तमिलनाडु की माइलादुथुरई सीट से आर सुधा को कांग्रेस ने टिकट दिया है। इससे पहले कल कांग्रेस की छठीं लिस्ट भी आ चुकी थी।
कांग्रेस की सातवीं लिस्ट में किसको कहा से टिकट मिला?
https://twitter.com/ANI/status/1772644742049775960?s=19