जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की खबर है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि मामला आज तडक़े का है लेकिन ये पता नहीं चल सका है कि गोलीबारी किसने की है।
पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच में जुट गई है। वहीं इस तरह की फायरिंग साल 2023 के नवंबर महीने में पंजाबी एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर हुई थी और इसके बाद फेसबुक के माध्यम से उनको धमकी दी गई थी। फेसबुक पोस्ट में सलमान खान का भी जिक्र किया गया था।
अब पुलिस उस एंगल से भी जांच में जुटी है। वही पुलिस से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि सलमान खान को लेकर यूरोप से धमकी भरा मैसेज आया था। उसमें लिखा था कि सलमान खान भाई-भाई करता फिरता है। अब तेरा भाई भी तुझे नहीं बचा पाएगा। ये भी मत समझना कि दाऊद या फिर कोई भाई तुझे बचा लेगा। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद तूने जो कहा वो भुलाया नहीं जा सकता है। इसका सबक तो तुझे पक्का मिलेगा।
जिस देश में भागना चाहता है, भाग जा लेकिन मौत को कोई वीजा नहीं चाहिए होता है। इस मैसेज में सलमान खान का जिक्र किया गया है।
इसके बाद सरकार काफी सतर्क हो गई थी और सलमान खान को सुरक्षा मुहैया करायी गई थी और आज सुबह तीन राउंड फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और अब पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है।
इससे पहले साल 2023 में बॉलीवुड के दबंग कहे जानें वाले सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों का सिलसिला थम का नाम नहीं रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान को ऐसी ही धमकी दी थी। बिश्नोई के निशाने पर सिर्फ सलमान खान नहीं हैं, बल्कि उन्हें भाई मानने वाली राखी सावंत भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और राखी को एक धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें कहा गया है कि सुपरस्टार को मुंबई में ही मार दिया जाएगा।