जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक के पर फायरिंग की सूचना है। हालांकि अच्छी बात ये रही कि वो इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए और पूरी तरह से सुरक्षित है। लोकल मीडिया के अनुसार बीजेपी के कस्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ सिंह सोनू पर फारिंग तब की गई जब वो अपने घर पर खाने के बाद पत्नी के साथ टहल रहे थे। बताया जा रहा है कि उनके घर के पास दो लोग बैठकर शराब पी रहे थे और विधायक को ये पसंद नहीं आया और उन लोगों ने विधायक के साथ पहले गाली गलौज की और फिर उसके बाद देखते ही देखते दो राउंड की फायरिंग कर डाली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर विधायक के गनर मौके पर पहुंचे लेकिन तब गोली चलाने वाले दोनों लोग वहां से फरार हो गए। वहीं मौके पर फौरन पुलिसकी टीम पर वहां पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गए और फिर विधायक के ऊपर हमले के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पूछताछ की जा रही है जबकि मौके एडिशनल एसपी मौके पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।