जुबिली स्पेशल डेस्क
अभी हाल में स्वामी अडग़ड़ानंद महाराज कोरोना की चपेट में आए है। परमहंस स्वामी अडग़ड़ानंद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे इसके बाद उन्हें एपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच पीएम मोदी ने कोरोना से पीडि़त परमहंस स्वामी अगडग़ड़ानंद महाराज का हालचाल लिया है।
पीएम मोदी ने परमहंस स्वामी अगडग़ड़ानंद महाराज से फोन पर बात की और उन्हें बेहतर इलाज का पूरा भरोसा दिया है। इस बीच बीएचयू के डॉक्टर के साथ डीएम और सीएमओ अस्पताल पहुंचे। महाराजजी के स्वास्थ्य की रुटीन जांच की गई। इस बीच पीएम मोदी ने फोन करके उनका ऑक्सीजन लेवल भी पूछा।
इसपर स्वामी अगडग़ड़ानंद महाराज ने कहा कि 90 के ऊपर है। इसके बाद पीएम ने महाराजजी से कहा आठवें व 10वें दिन थोड़ा असर ज्यादा दिखता है।
आप घबराएं नहीं। जिला-प्रशासन को निर्देशित किया गया है और बेहतर से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था कराई जाएगी, क्योंकि देश को आपके ज्ञान, संस्कार और प्रेरणा की अभी बहुत जरूरत है। करीब तीन मिनट हुई बातचीत में अडग़ड़ानंद महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप जब सब देख रहे हैं तो वह निश्चिंत हैं।
ये रहा बातचीत पूरा ब्योरा
- पीएम मोदी: स्वामी जी प्रणाम।
- स्वामी अड़गड़ानंद: शुभ आशीर्वाद, बहुत बहुत मुसीबत झेल रहे हैं आप लेकिन बेफिक्र रहिए।
- पीएम मोदी : आपका आशीर्वाद है सब अच्छा होना है, आपका स्वास्थ्य कैसा है यह बताइए?
- स्वामी अड़गड़ानंद : थोड़ा गड़बड़ है।
- पीएम मोदी : कितने दिन हो गए?
- स्वामी अड़गड़ानंद : तीन दिन।
- पीएम मोदी : अभी तकलीफ में क्या है?
- स्वामी अड़गड़ानंद : शरीर में दर्द है।
- पीएम मोदी : ऑक्सीजन का लेवल क्या है?
- स्वामी अड़गड़ानंद : 95, 96।
- पीएम मोदी : देखिए ये तो अभी शुरुआत है। 7,8,9,10 दिन होते हैं तो तकलीफ ज्यादा होती है। मैं डॉक्टरों से बोलता हूं। मैंने तबियत का हाल पूछने के लिए फोन मिलाया था।