जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 1,94,720 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 15.9 प्रतिशत अधिक है।
वहीं देश में कोरोना की संक्रमण दर 11.05 फीसदी हो गई है। नए वैरिएंट की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन के मामले 4868 हो गए हैं। इसके सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते एक दिन में कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले दर्ज किए गए हैं । वहीं इस दौरान 442 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा है।
दूसरी ओर ओमिक्रॉन भी तेजी से फ़ैल रहा है। ओमिक्रॉन के अब तक देश में 4868 मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख सोमवार को कोरोना महामारी को लेकर बड़ा बयान दिया और बताया है कि कैसे ये महामारी को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि कोरोना खत्म हो सकता है लेकिन इसके लिए ये दो काम करने होंगे।
यह भी पढ़ें : पिछले पांच साल में यूपी, पंजाब में क्या रहा रोजगार का हाल?
यह भी पढ़ें : सचिन को BCCI में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, शाह ने दिए संकेत
यह भी पढ़ें : कोरोना : दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने के आदेश
WHO चीफ टेड्रोस एडनॉम ने कहा, “निश्चित रूप से COVID को हराया जा सकता है, लेकिन दुनिया भर की सभी सरकारों और वैक्सीन उत्पादकों को 2 चीजों को लेकर आश्वस्त करना होगा। पहला ये कि ऐसे देश जहां पर वैक्सीन नहीं पहुंच रही है लेकिन कोरोना का जोखिम है।
उन देशों में वैक्सीन की सप्लाई को बढ़ाएं।और दूसरा यह कि लोगों को वैक्सीन देने के लिए आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त पूर्ति की जाएगी। हम तब तक कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले टॉप के 5 राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां कोरोना के 34,424 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद दिल्ली में 21,259 मामले, पश्चिम बंगाल में 21,098, तमिलनाडु में 15,379 और कर्नाटक में 14,473 नए मामले सामने आए हैं।
54.77 प्रतिशत नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं। वहीं कुल मामले में अकेले 17.68 फीसदी केस अकेले महाराष्ट्र से आए हैं.के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं।
मौजूदा समय में देश में कोरोना के 9 लाख 55 हजार 319 सक्रिय मामले हैं। यह आंकड़ा अब तक आए कुल कोरोना मामलों का 2.65 फीसदी है।
यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1.68 लाख नए मामले, 277 मौतें
यह भी पढ़ें : Opinion Poll: BJP फिर UP में सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी या SP पलट देगी बाजी?
वहीं, रिकवरी रेट भी कम होकर 96.01 प्रतिशत ही रह गया है। हालांकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 60 हजार 405 रही लेकिन पिछले दिन की तुलना में यह भी कम है। इससे बीते दिन देश में कोरोना से करीब 70 हजार मरीज ठीक हुए थे।