जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 217 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाले महा विकास अघाड़ी को अभी तक 51 सीटों पर बढ़त है.
अगर ये रुझानों नतीजों में बदलते हैं तो ये महायुति की बड़ी जीत होगी. इसी को देखते हुए बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार के गुट वाली एनसीपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है.
हालांकि, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि महायुति की सरकार में सीएम कौन होगा. महाराष्ट्र की राजनीति पर पैनी नज़र रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र दीक्षित ने बीबीसी हिंदी को बताया कि महायुति गठबंधन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इसलिए बीजेपी का कोई नेता ही मुख्यमंत्री बन सकता है. सबसे पहला नाम देवेंद्र फडणवीस का ज़हन में आता है. अगर वो नहीं बनते हैं, तो कोई और नया नाम सामने आ सकता है.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जो पैटर्न दिखा, अचानक किसी लो प्रोफाइल चेहरे को मुख्यमंत्री बना दिया गया. अगर बीजेपी वैसा ही पैटर्न यहां भी इस्तेमाल करती है तो फडणवीस के अलावा किसी और को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-झारखंड: हेमंत-कल्पना सोरेन से लेकर बाबूलाल मरांडी तक, कौन आगे और कौन पीछे?
जीतेंद्र दीक्षित ने कहा कि सुधीर मुनगंटीवार एक बड़ा नाम है. जो ओबीसी चेहरा हैं, विदर्भ इलाके से आते हैं. इनके अलावा विनोद तावडे़ या पंकजा मुंडे भी बडे़ नाम हैं.
बता दें इस बीच फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, “मुख्यमंत्री महायुति का होगा. जिस पार्टी की सीटें सबसे ज्यादा होंगी, सीएम फेस उसी का होगा. बीजेपी की सीटें 125 के आस-पास रहने का अनुमान है, तो ऐसे में देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे.”