जुबिली स्पेशल डेस्क
बेंगलुरु। मैराथन मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस ने कर्नाटक सीएम को लेकर फैसला कर लिया है. राज्य में मुख्यमंत्री का पद सिद्धारमैया के पास गया है जबकि डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद लेने का तैयार नहीं थे लेकिन सोनिया गांधी के कहने पर उन्होंन इसको मान लिया है।
उधर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 20 मई को दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने कहा कि इसी दिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे।
केसी वेणुगोपाल ने आगे बताया कि सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे वहीं, डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे. पार्टी को 13 मई को बहुमत मिला, 14 को सीएलपी मीटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने ऑब्जर्वर बनाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। हम आम सहमति में विश्वास करते हैं, डिक्टेटरशिप में नहीं. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस समारोह में देशभर की तमाम पार्टियों के नेताओं को भी निमंत्रण देने के लिए एएक सूची तैयार कर ली गई है। इस लिस्ट में केजरीवाल और केसीआर का नाम गायब है। वहीं बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम ने सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तैयार है।
इन नेताओं को दिया गया निमंत्रण
- तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
- पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
- बिहार के सीएम नीतीश कुमार
- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
- सीपीआई के महासचिव डी राजा
- सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी
- एनसीपी प्रमुख शरद पवार
- महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
- अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन
- बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
इन नेताओं को नहीं दिया गया निमंत्रण
- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर