जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बाद अब महाविकास अघाड़ी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत और एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले के साथ महाविकास अघाड़ी का संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया.
घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने राज्य से कई चुनावी वादे किए. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर भी बयान दिया.मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “बंटेंगे तो कटेंगे. आपने मनुस्मृति को स्वीकार करके पहले ही समाज को बांट दिया है. अब और बांटना चाहते हैं. कौन काटने को कहता है. आप 140 करोड़ जनता को काटेंगे.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “बंटना नहीं है इसीलिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी क़ुर्बानी दे दी. योगी जी और मोदी जी का स्लोगन अलग-अलग है. मोदी जी कहते हैं कि ‘एक हैं तो सेफ़ हैं.’ हमने एकता और आज़ादी के लिए जान क़ुर्बान की है. हमारे लोगों ने लड़ा है और आज़ादी दिलाई है. जिन्होंने आज़ादी दिलाई उनको ही मारने वाले लोगों में से आप हैं.”