जुबिली स्पेशल डेस्क
दुनिया का सबसे अमीर देश चीन है। चीन ने अमेरिका को पछाडक़र सबसे अमीर देश बन गया है। जी हां ये पूरी तरह से सच है। दरअसल ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन दुनिया का सबसे अमीर देश है।
रिपोट्र्स में बताया है कि आखिर क्यों चीन दुनिया का सबसे अमीर देश है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया की कुल संपत्ति का लगभग एक तिहाई हिस्सा चीन के पास है।
चीन अमीर देश इसलिए बना क्योंकि पिछले दो दशकों में वैश्विक संपत्ति तीन गुना हो गई है, जिसमें चीन सबसे आगे है। बीते कुछ सालों में चीन में आर्थिक विकास तेजी हुआ है। अहम बात यह है कि 20 साल में विश्व में जितनी भी संपत्ति हासिल की है उसमें करीब एक-तिहाई संपत्ति केवल चीन के पास है। आर्थिक विकास के मामले में भी ये काफी आगे निकल गया है।
विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने से एक साल पहले वर्ष 2000 में इसकी संपत्ति केवल सात खरब डॉलर थी, जो अब बढक़र 120 खरब डॉलर जा पहुंची है।
बैलेंसशीट पर नजर रखने वाली मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्से एंड कंपनी की अनुसंधान शाखा की रिपोर्ट में कहा गया है कि मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्से विश्व आय के 60 प्रतिशत से अधिक का प्रतिनिधित्व करने वाले दस देशों की राष्ट्रीय बैलेंस शीट को देखा है और पाया है कि दुनिया भर में कुल संपत्ति वर्ष 2000 में 156 ट्रिलियन डॉलर से बढक़र वर्ष 2020 में 514 ट्रिलियन डॉलर पर जा पहुंची है।
हालांकि अमेरिका की संपत्ति में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। उसकी संपत्ति बीते 20 सालों दोगुनी से ज्यादा हो गई है। रिपोट् में कहा गया है कि अमेरिका की साल 2000 में अमेरिकी संपत्ति 90 खरब डॉलर थी।
हालांकि चीन उससे आगे निकल गया है क्योंकि अमेरिका में प्रॉपर्टी के दामों में बहुत ज्यादा वृद्धि न होने से इसका उसे नुकसान हुआ है और चीन उससे काफी आगे निकल गया है।