जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से मोदी सरकार की नींद उड़ गई है। ऐसे में पीएम मोदी ने एक बार फिर शनिवार रात देश को संबोधित किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कई बड़े एलान किये हैं। उनमें सबसे प्रमुख एलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल तीन जनवरी से 15 साल से 18 साल तक की उम्र के बच्चों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी।
इसके आलावा उन्होंने करीब 13 मिनट में एक अहम घोषणा करते हुए कहा है कि 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड टीके की बूस्टर डोज़ लगाने की शुरुआत होगी। 10 जनवरी से ही कॉ-मॉरबिडिटी वाले बुज़ुर्गों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी।
पीएम के इस एलान पर राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया रखी है। राहुल गांधी ने जहां एक ओर पीएम मोदी के कदम को सही बता रहे हैं तो दूसरी ओर इसका क्रेडिट लेने की कोशिश जरूर की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी। इसके साथ ही उन्होंने 22 दिसंबर का एक ट्वीट भी साझा किया, जहां वह बूस्टर डोज को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे थे।
केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुँचानी होगी।#BoosterJab #VaccinateIndia https://t.co/wUW7eYhEme
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 26, 2021
केंद्र सरकार के तीन बड़े फैसले
- 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
- स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी बूस्टर डोज़
- 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी दी जा सकेगी बूस्टर डोज़
बता दे कि भारत में शनिवार तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या बाहर चले गए हैं। उधर केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच बड़ा कदम उठाया है।
केंद्र सरकार ने अब कम टीकाकरण वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित दस राज्यों में विशेष टीमें भेजी हैं। ये टीमें राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर टीकाकरण रफ्तार लाने पर जोर देगी।