Monday - 28 October 2024 - 12:40 AM

रेप के मामलों में UP किस स्थान पर? देखें- क्या कहती है NCRB

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार बनने के कुछ दिन बाद कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि यूपी की कानून व्यवस्था देश में सबसे बेहतर है।

इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा था कि ऐसी कानून व्यवस्था पिछले 15 सालों में यूपी में नहीं रही है। हालांकि उनके दावों पर अब सवाल उठ सकता है क्योंकि केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े किसी और तरफ इशारा कर रहे हैं।

दरअसल नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने बुधवार को जो आंकड़ा पेश किया है वो यूपी सरकार के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। दअरसल नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की माने तो रेप के मामलों में राजस्थान टॉप पर है जबकि दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2020 के आंकड़े को मीडिया में साझा किया है। इसमे बताया गया है कि सबसे ज्यादा रेप केस के मामलों में राजस्थान नम्बर एक पर है। उनके मुताबिक राजस्थान में 5 हजार 310 केस दर्ज हुए जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे नम्बर पर है। यूपी में जहां 2 हजार 796 मामले सामने आये हैं।

एनसीआरबी की माने तो साल 2020 में पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,71,503 केस दर्ज किए गए। हालांकि अच्छी बात यह है कि ये आंकड़ा 2019 के तुलना में कम जरूर है।

2019 में 4,05,326 केस दर्ज किए गए थे। वहीं, 2020 में देशभर में दुष्कर्म के 28 हजार 46 केस दर्ज किए गए। ऐसे में देखा जाये तो प्रत्येक दिन औसतन दुष्कर्म के 77 मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पहुंची अफगानिस्तान की जूनियर महिला फुटबॉल टीम

यह भी पढ़ें : नुसरत जहां के बच्चे का सामने आया बर्थ सर्टिफिकेट, पिता को लेकर सस्पेंस खत्म

यह भी पढ़ें :  आप का ऐलान-यूपी में सरकार बनी तो हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त

राजस्थान पिछले साल भी रेप के मामले में शीर्ष पर रहा है। राजस्थान में 2019 में भी यहां सबसे ज्यादा 5 हजार 997 केस दर्ज हुए थे। जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर और इसके बाद नम्बर आता है मध्य प्रदेश का।

एनसीआरबी ने यह भी बताया है कि साल 2020 में देशभर में 3 हजार 741 केस रेप की कोशिश के दर्ज किए गए। इनमें से 295 मामलों में पीड़िताओं की उम्र 18 साल से कम बतायी जा रही है।

टॉप 5 राज्य, जहां सबसे ज्यादा rape के मामले दर्ज हुए

  • राजस्थान 5,310
  • उत्तर प्रदेश 2,769
  • मध्य प्रदेश 2,339
  • महाराष्ट्र 2,061
  • असम 1,657  
  • पूरे देश में 2020 में बलात्कार के हर दिन औसतन करीब 77 मामले दर्ज किए गए
  • पिछले साल रेप के कुल 28 हजार 46 मामले दर्ज किए गए
  • देश में ऐसे सबसे ज्यादा मामले राजस्थान में और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए  ( आंकड़े 2020 के)(सोर्सः NCRB)
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com