जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले कुछ दिनों से उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की पत्नी चर्चा में हैं। वह लंबे समय से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आई है, जिसकी वजह उनको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
वैसे कई बार ऐसा हो चुका है कि उत्तर कोरियाई शासन के वरिष्ठ सदस्य इस तरह से नजरों से ओझल रह कर दोबारा सामने आते रहे हैं लेकिन किम जोंग की पत्नी के ओझल होने को लेकर उत्तर कोरिया पर नजर रखने वाले विश्लेषक लेकर तरह तरह की संभावनाएं जता रहे हैं।
किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू को आखिरी बार 25 जनवरी 2020 को सार्वजनिक रूप से देखा गया था। उस दिन वे अपने पति के साथ सामिज्योन थिएटर में नए साल के मौके पर हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं।
सरकारी मीडिया की ओर से जारी तस्वीरों में री सोल जू को उत्तर कोरियाई नेता और अपनी आंटी किम क्योंग हुई के बीच में खड़े हो कर ताली बजाते देखा गया था। री के चारों तरफ वर्कर्स पार्टी के वफादार सदस्य मौजूद थे।
विश्लेषक री को उत्तर कोरिया के नेतृत्व में अंदर से एक बदलाव के प्रतीक की तरह देखते हैं। एक नई महिला का चेहरा जो देश के भीतर और बाहर शासन की छवि को थोड़ा नरम दिख सकता है।
री और किम जोंग की शादी के शुरुआती सालों में इसके कुछ मनचाहे नतीजे भी देखने को मिले। किम जोंग उन की पत्नी के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है।
माना जाता है कि री का जन्म 1985 से 1989 के बीच कभी हुआ और उन्होंने किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है जो उत्तर कोरियाई लोगों के लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं है।
उत्तर कोरिया की प्रथम महिला
2009 में री और किम ने कथित रूप से जल्दबाजी में शादी की। तब किम के पिता किम जोंग इल को स्ट्रोक हुआ था और उनका परिवार चाहता था कि वंश आगे बढ़े।
दिसंबर 2011 में किम जोंग इल का देहांत हुआ, तब तक री ने एक बेटे को जन्म दे दिया था।
ऐसी भी खबरें हैं कि 2011 के बाद किम जोंग उन को दो और संतान हुईं, लेकिन इनकी स्वतंत्र रूप से कभी पुष्टि नहीं हो सकी।
किम जोंग उन के शासन के शुरुआती दिनों में उनकी पत्नी री अकसर उनके साथ घरेलू कार्यक्रमों में नजर आती थीं। जुलाई 2011 में सरकारी मीडिया ने इस बात की पुष्टी की कि वह उनकी पत्नी हैं।
ये भी पढ़े : अब भारत में अपने उपकरण बनायेगी अमेजॉन
ये भी पढ़े : 370 हटाने के बाद चौथी बार घाटी में विदेशी मेहमान
दक्षिण कोरिया की मीडिया में आने वाली खबरों के अनुसार री की शानदान पहनावे की शैली, बालों के डिजायन और हैंडबैग के डिजायनों को प्योंग्यांग के ऊंचे समाज में कॉपी किया जाता है।
आम लोगों के लिए ये सपने सरीखा है क्योंकि क्योंकि उनके पास इस तरह की विलासिताओं को पूरा करने के लिए साधन नहीं है।
जब री, किम जोंग के साथ चीन के सरकारी दौरे पर मार्च 2018 में नजर आईं तो इस बात के सबूत और पक्के हो गए कि उन्हें देश की प्रथम महिला के रूप में तैयार किया जा रहा था।
अप्रैल 2018 में अंतरकोरियाई सम्मेलन में भी री ने हिस्सा लिया था, जहां उनकी मुलाकात दक्षिण कोरियाई प्रथम महिला से हुई। इसके अगले साल उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी के कोरिया के सरकारी दौरे में बतौर मेजबान मदद की। इसके बाद से वे नजर नहीं आ रही हैं।
ये भी पढ़े : एक बार फिर स्वामी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया
ये भी पढ़े : लाल ग्रह पर पहली बार उड़ेगा नासा का हेलीकॉप्टर
आखिर कहां हैं री?
डीडब्ल्यू की खबर के अनुसार तोशिमित्सु शिकेमुरा, जो टोक्यो की वासेदा यूनिवर्सिटी में हैं, उन्होंने किम वंश पर कई किताबें लिखी हैं। उनका कहना है कि एक साल से री के नजर नहीं आने के बारे में कई तरह की बातें हो रही हैं।
तोशिमित्सू शिकेमुरा ने डीडब्ल्यू से कहा, “मैंने सुना है कि उन्होंने एक और बच्चे को जन्म दिया है, जो उनका चौथा बच्चा होगा और वो कोरोना वायरस की महामारी के चलते सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आना चाहतीं। हालांकि सरकार अब भी इसी बात पर अड़ी हुई है कि उत्तर कोरिया में कोविड-19 से कोई बीमार नहीं है।”
ये भी पढ़े : सीरम का कोरोना वैक्सीन क्यों लौटा रहा है साउथ अफ्रीका?
ये भी पढ़े : इतिहास की 7वीं सबसे गर्म रही जनवरी 2021
तोशिमित्सू शिकेमुरा के अनुसार, ” कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि री और किम के रिश्ते खराब हो गए हैं और दोनों साथ वक्त नहीं बिता रहे हैं या फिर शायद किम को यह लग रहा है कि उनकी पत्नी अपने कपड़ों और बालों के स्टाइल की वजह से लोगों का ज्यादा ध्यान खींच रही हैं। पुरुष प्रधान कोरियाई समाज में एक तानाशाह के लिए यह सब ज्यादा काम नहीं आता।”
पिछले साल किम जोंग उन के भी कुछ दिन सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने पर तरह-तरह की अटकले लगी थी। किम पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की नजरें बनी हुई थी।
फिलहाल किम परिवार में री की स्थिति को लेकर अटकलों का दौर चलता ही रहेगा, जब तक कि वो फिर से दिखाई नहीं दे जातीं या फिर सरकारी मीडिया उनके बारे में कोई जानकारी नहीं देता।