जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम सोमवार सुबह से दिल्ली में उनके आवास शांति निकेतन पर मौजूद है लेकिन हेमेंत सोरेन अपने घर पर नहीं है।
उनके घर सहित 3 ठिकानों पर सुबह 7 बजे से छापेमारी शुरू की, जो देर रात तक चली। ईडी की टीम को यहां सोरेन तो नहीं मिले, लेकिन जाते वक्त टीम उनकी BMW कार अपने साथ ले ग। जिस कार को ED ने जब्त किया वह (हरियाणा) नंबर की है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार रांची में सत्ता पक्ष गठबंधन के विधायकों को बुलाया गया है और इस इसमें कांग्रेस के विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे है। दूसरी तरफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर जोरदार हमला बोला है।
हेमंत सोरेन ने झामुमो और कांग्रेस के साथ ही सहयोगी विधायकों को समान और बैग के साथ रांची बुलाया है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव आया है। मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि ईडी की पूछताछ के डर से वे सडक़ मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे।
बता दें कि ईडी ने इससे पहले भी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी। ये पूछताछ 18 नवंबर 2022 को करीब 10 घंटे तक चली थी।
बताया जा रहा है कि ये जांच रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर हो रही है। सेना के कब्जे वाली जमीन के सिलसिले में जांच कर आयुक्त ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।रिपोर्ट पर गौर करे तो इसमें कहा गया है कि फर्जी नाम और पते के आधार पर सेना की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसके बाद रांची नगर निगम ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। ऐसे में एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई है।
वही ताज़ा पूछताछ में ईडी के सूत्रों ने कहा था कि टीम ने सीएम से हेमंत सोरेन से कई सवालों को लेकर पूछताछ की है। जिसमें कथित तौर पर शहर के बरियातु इलाके में 8.5 एकड़ जमीन के एक भूखंड के अवैध लेनदेन के बारे में सवाल शामिल थे। ऐसा माना जा रहा है।