Tuesday - 29 October 2024 - 11:41 AM

राज बब्बर और आनंद शर्मा को कहा से मिला टिकट?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट पर गौर करें तो इसमें राज बब्बर और आनंद शर्मा का नाम शामिल है।

कांग्रेस पार्टी ने राज बब्बर को हरियाणा की गुरुग्राम सीट से चुनावी मैदान में उतारा है जबकि अनुभवी नेता आनंद शर्मा इस बार हिमाचल की कांगड़ा सीट से अपना भाग्य अजमाते हुए नजर आयेंगे। पहला मौका होगा जिसमें आनंद शर्मा लोकसभा चुनाव लड़ते हुए नजर आयेंगे।

PHOTO: SOCIAL MEDIA

बता दें कि इससे पहले वो अप्रैल 1984 में पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए और चार बार संसद के उच्च सदन के सदस्य रहे। वहीं मनमोहन सरकार में वो मंत्री रह चुके हैं।

2022 में सेवानिवृत्त होने तक राज्यसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर भी रहे हैं। इसके साथ दो और उम्मीदवारों का ऐलान किया है। महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट से भूषण पाटिल को पार्टी ने टिकट दिया है।

वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को कांग्रेस ने राज्य की हमीरपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com