जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सुर्खियों में है। दरअसल सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ उनकी बातचीत को लेकर वो चर्चा में आ गए है।
स्थानीय मीडिया की माने तो अमिताभ बच्चन और पीएम मोदी के बीच दिलचस्प बातचीत तब देखने को मिली जब बीते दिनों पीएम मोदी उत्तराखंड के जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश शिखर और पार्वती कुंड के दौरे पर गए थे।
उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। पीएम मोदी की आदि कैलाश पर्वत के सामने बैठे एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफसोस जताते हुए लिखा, कैलाश पर्वत की धार्मिकता, रहस्य, दिव्यता, मुझे लंबे समय से आकर्षित करती रही है, दुखद बात यह है कि मैं कभी वहां नहीं जा पाऊंगा। पीएम मोदी के पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उनको कच्छ जाने का सुझाव दिया।
पीएम मोदी ने ट्वीटर पर लिखा, ‘पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों का मेरा दौरा वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। आने वाले हफ्तों में, रण उत्सव शुरू हो रहा है और मैं आपसे कच्छ का दौरा करने का आग्रह करूंगा। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आपका दौरा भी अभी बाकी है। ”
पीएम मोदी की आदि कैलाश पर्वत के सामने बैठे एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अफसोस जताते हुए लिखा, कैलाश पर्वत की धार्मिकता, रहस्य, दिव्यता, मुझे लंबे समय से आकर्षित करती रही है, दुखद बात यह है कि मैं कभी वहां नहीं जा पाऊंगा…’
बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अक्सर वो किसी भी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते रहते हैं जबकि पीएम मोदी भी सोशल मीडिया काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं।
ऐसे में दोनों के बीच मजेदार स्वाद देखने को मिला है। सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन को सुझाव भी दे डाला है।