जुबली न्यूज़ डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब है। उन्हें कल से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है। उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और कल उनका कोराना टेस्ट किया जाएगा।
सीएम केजरीवाल की तबियत ख़राब होने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके उस बयान पर चुटकी ले रहे हैं जिसमे उन्होंने कहा था कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों के इलाज की बात कही थी।
दीपक शर्मा ने लिखा कि, चिच्चा का इलाज कहाँ होगा, मने हम तो बस जानकारी मांग रहे रहे !!
भगवा रक्षक नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, केजरीवाल तो हरियाणा से है तो फिर इसका इलाज #Delhi में कैसे संभव है। अब इसको भी हरियाणा भेजो।
केजरीवाल तो हरियाणा से है तो फिर इसका इलाज #Delhi में कैसे संभव है. अब इसको भी हरियाणा भेजो.
— भगवा रक्षक (@newstweetsup) June 8, 2020
अरविन्द केजरीवाल के के पुराने साथी कवि कुमार विश्वास ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, ‘जल्द ठीक हो जाइए अरविंद केजरीवाल।’
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया : इफ- बट छोड़कर इस वक्त एक सुर में स्कूलों के खुलने का विरोध करिये
इसके अलावा हाल ही में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष बने आदेश कुमार गुप्ता ने भी सीएम केजरीवाल का हाल चाल जाना। आदेश ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर अभी फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शीघ्र स्वस्थ हों।’
अरविंद केजरीवाल ने की थी विवादित घोषणा
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज होने की घोषणा की थी। सीएम केजरीवाल की इस घोषणा के बाद विपक्षी दलों ने उनका विरोध किया था और इसे अमानवीय फैसला करार दिया था।
बीजेपी की मांग- केजरीवाल तुरंत कोरोना का परीक्षण करायें
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोरोना के लक्षण पाये जाने की खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री केजरीवाल को कोरोना का परीक्षण अविलंब कराना चाहिए क्योंकि दिल्ली को उनकी और उनको दिल्ली की चिंता करनी है।
भाजपा की प्रवक्ता एवं सांसद मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आज पता चला है कि श्री केजरीवाल को खांसी आदि कोरोना के लक्षण पाये गये हैं और वह कल कोरोना का परीक्षण करायेंगे। चूंकि उन्हें दिल्ली के स्वास्थ्य की चिंता करनी है इसलिये दिल्ली के लोगों को भी उनकी सेहत की चिंता है। तो वह परीक्षण कराने के लिए एक दिन का इंतजार क्यों कर रहे हैं। उन्हें अविलंब कोरोना का परीक्षण कराना चाहिए।
यह भी पढ़ें : 75 दिनों बाद खुला इमामबाड़ों का ताला
यह भी पढ़ें : किसका था राहुल गांधी की एक्सपर्ट से बातचीत का आईडिया