Wednesday - 20 November 2024 - 12:49 PM

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में वोटिंग शुरू

  • बीजेपी महाराष्ट्र की 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि
  • शिवसेना ने 81
  • एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं
  • वहीं, कांग्रेस 101
  • शिवसेना (यूबीटी) 95 
  • एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर
  • . शिवसेना के दोनों धड़े 50 सीटों पर आमने-सामने हैं
  • वहीं, एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज का दिन काफी अहम क्योंकि आहज वहां पर राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बार कुल 4,136 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।

महाराष्ट्र में 11 बजे तक हुए मतदान का डाटा सामने आ गया है, रत्नागिरी में 22 और गोंदिया में 23 फीसदी मतदान देखने को मिला है।

  • अहमदनगर – 18.24 प्रतिशत,
  • अकोला – 16.35 प्रतिशत,
  • अमरावती – 17.45 प्रतिशत
  • औरंगाबाद – 18.98 प्रतिशत
  • बीड – 17.41 प्रतिशत
  • भंडारा – 19.44 प्रतिशत
  • बुलढाणा – 19.23 प्रतिशत
  • चंद्रपुर – 21.50 प्रतिशत
  • धुले – 20.11 प्रतिशत
  • गढ़चिरौली – 30 प्रतिशत
  • गोंदिया – 23.32 प्रतिशत
  • हिंगोली – 19.20 प्रतिशत
  • जलगांव – 15.62 प्रतिशत
  • जालना – 21.29 प्रतिशत
  • कोल्हापुर – 20. 59 प्रतिशत
  • लातूर -18.55 प्रतिशत
  • मुंबई शहर – 15.78 प्रतिशत
  • मुंबई उपनगर – 17.99 प्रतिशत
  • नागपुर – 18.90 प्रतिशत
  • नांदेड़ – 13.67 प्रतिशत
  • नंदुरबार-21.60 प्रतिशत
  • नासिक-18.71 प्रतिशत
  • उस्मानाबाद-17.07 प्रतिशत
  • पालघर-19.40 प्रतिशत
  • परभणी-18.49 प्रतिशत
  • पुणे-15.64 प्रतिशत
  • रायगढ़-20.40 प्रतिशत
  • रत्नागिरी-22.93 प्रतिशत
  • सांगली-18.55 प्रतिशत
  • सतारा – 18.72 प्रतिशत
  • सिंधुदुर्ग – 20.91 प्रतिशत
  • सोलापुर – 15.64 प्रतिशत
  • ठाणे – 16.63 प्रतिशत
  • वर्धा – 18.86 प्रतिशत
  • वाशिम – 16.22 प्रतिशत
  • यवतमाल – 16.38 प्रतिशत
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com