जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना का प्रकोप जैसे- जैसे कम हो रहा है वैसे- वैसे सरकार सामान्य गतिविधियां अनलॉक कर रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटी कब खुलेगी इसको लेकर कोई स्पष्ट निर्देश अब तक जारी नहीं हुए है जिससे छात्रों में असमंजस की स्तिथि बनी हुई है।
यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विश्ववद्यालयों और महाविद्यालयों को खोलने का फैसला नवंबर में लिया जाएगा। स्कूलों में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि अभी कोरोना के केस तेजी के साथ बढ़ सकते हैं। इसलिए सावधानी बरते जाने की जरूरत है।
ये भी पढ़े:चुनाव, धनबल और कानून
ये भी पढ़े: होमगार्ड एसोसिएशन की मुहीम रंग लायी, कमाण्डेन्ट पर कार्रवाई, जवानों में खुशी की लहर
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने उपचुनाव में प्रचार के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोले जाने हैं। इसको लेकर संबंधित विभाग कितने तैयार हैं। उन्हें क्या सावधानियां बरतनी हैं, उस बारे में उन्हें बता दिया गया है। कॉलेज खोलने पर फैसला नवंबर में ले लेंगे।
उन्होंने कहा कि कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि अभी 15 फीसदी बच्चों की ही उपस्थिति हो रही है, लेकिन अच्छी बात ये है कि लोग स्वत: ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और सेनेटाइजिंग भी करा रहे हैं।