जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में आसमान से आग बरस रहा है। तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। लोग सितम बरपा रही इस गर्मी से बेहाल हैं।
यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में आग बरस रही है। आम आदमी से लेकर पेड़-पौधे, जानवर सभी बेहाल हैं।
यूपी की बात करें तो पूरे राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन बांदा में तापमान 50 डिग्री पहुंच गया है। वैसे बुंदेलखंड की गिनती सूखाग्रस्त इलाके में होती है। यहां अक्सर सूखा पड़ता है।
लेकिन इस बार परेशानी काफी बढ़ गई है। पिछले कई दिनों से आसमान से बरस रही आग से आम आदमी के साथ-साथ पेड़-पौधे झुलस रहे हैं। इस वजह से लोग अब उत्सुकता से मानसून का इंतेजार करने लगे है। हालांकि अच्छी बात ये रही कि शुक्रवार को शाम को यूपी के कई इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत जरूर मिली है।
यह भी पढ़ें : शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी को मिली जमानत
यह भी पढ़ें : सीबीआई ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के करीबी को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : यूपी में अब नए मदरसों को नहीं मिलेगा अनुदान
उधर मानसून कब तक भारत में दस्तक देगा इसको लेकर मौसम विभाग का बयान भी सामने आया है।देश के कई हिस्सों में मॉनसून की एंट्री हो गई है लेकिन अब भी दिल्ली-NCR में लोगों को भीषण गर्मी से बेहाल होना पड़ रहा है। प्री मॉनसून (Pre Monsoon) को लेकर अभी कोई थोड़ जानकारी नहीं है।
दिल्ली ही नहीं देश के और दूसरे हिस्से भी भीषण गर्मी और लू की का कहर देखने को मिल रहा है। । मौसम विज्ञान (IMD ) की मानें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड के इलाकों में लू का प्रकोप दो दिन अभी और रह सकता है ।
IMD के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने, तेज हवा चलने की उम्मीद है, लेकिन 15 जून तक गर्मी से कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है।