प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, सैफई और गोरखपुर में कक्षा छह, सात, आठ और नौ में प्रवेश के लिए शनिवार से आनलाइन आवेदन शुरू हो गई । तीनों कॉलेजों में विभिन्न खेलों में 275 सीटों पर दाखिले होंगे। पहली बार कक्षा सात, आठ और नौ में रिक्त सीटों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज में अब कक्षा 6, 7, 8 और 9 में दाखिले के लिए इच्छुक खिलाड़ी शनिवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसे लेकर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि पहली बार कक्षा 7, 8 और 9 में भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। शासन से इस पहल को मंजूरी मिल गई है।
लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिमेष सक्सेना ने पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने वाले छात्रों के लिए परमानेंट एजुकेशन नंबर (PEN) अनिवार्य होगा। चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में न्यूनतम 40% और खेल व तकनीकी परीक्षा में भी 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
आवेदन का तरीका
- सबसे पहले वेबसाइट https://khelsathi.in पर जाएं।
- यहां आपको स्पोर्ट्स कॉलेज एडमिशन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने पर आपसे Permanent Education Number (PEN) पूछा जाएगा।
- नंबर दाखिल करने के बाद आपके सामने एक फॉर्मनुमा विंडो ओपन होगी, जिसमें छात्र की डिटेल भरनी होगी।
खिलाड़ियों की निर्धारित आयु
- कक्षा छह के लिए आयु नौ से 12 वर्ष
- कक्षा सात के लिए आयु 10 से 13 वर्ष
- कक्षा आठ के लिए 11 से 14 वर्ष
- कक्षा नौ के लिए आयु 12 से 15 वर्ष
इन सीट्स पर होगा एडमिशन
- कक्षा छह में 160 सीटें
- कक्षा सात में 75 सीटें
- कक्षा आठ में 18 सीटें
- कक्षा नौ में 16 सीटें
इन खेलों में लिए जाएंगे दाखिले
वॉलीबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, जूडो, कबड्डी, कुश्ती, तैराकी