जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश,में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में यहां पर चुनावी घमासान तेज हो गया है। विधानसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर राजनीतिक दलों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
उधर यूपी विधानसभा के चुनाव की तारीखों का एलान होना बाकी है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अगले जनवरी में यूपी विधानसभा के चुनाव की तारीखों का एलान किया जा सकता है।
चुनाव आयोग से जुड़े सूत्र की माने तो जनवरी के अंत में या फिर फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह तक यूपी विधानसभा संपन्न कराया जा सकता है। चुनाव आयोग से जुड़े सूत्र बता रहे है कि 7 से 8 चरणों मे यूपी विधानसभा चुनाव होगा।
अगले साल जनवरी में आचार संहिता भी लग सकती है। मन जा रहा चुनाव आयोग की टीम इस महीने के अंत में लखनऊ का दौरा कर सकती है। इस दौरान चुनाव आयोग चुनाव की तैयारियों की आखिरी समीक्षा करेगी।
यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को मिली ये गुड न्यूज
यह भी पढ़ें : CDS रावत के हेलीकॉटर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
माना जा रहा है कि चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दिनदहाड़े महिला सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या
यह भी पढ़ें : MLC चुनाव: महाराष्ट्र में शिवसेना को झटका तो कर्नाटक में BJP एक सीट से बहुमत से चूकी
यह भी पढ़ें : विराट और रोहित में कथित मतभेद के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
जानकारी मिल रही है कि चुनाव आयोग का एक दल अगले हफ्ते गोवा के दौरे पर जाएगा. गोवा के दौरे से लौटने के बाद निर्वाचन आयोग का दल उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मणिपुर का दौरा करेगा।
जानकारी मिल रही है कि चुनाव आयोग एक टीम पंजाब आज जा सकती है जबकि इसके बाद गोवा और फिर इसके बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मणिपुर का दौरा चुनाव आयोग की टीम करेंगी।