जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। सरकार तेजी से कोरोना टीकाकारण अभियान चला रही है। जहां 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लग रही है तो वहीं अब तक बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं उपलब्ध हो पाई है।
भारत में अब तक 56 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है जिसमें अब तक 14 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
अब तो कई राज्यों में स्कूल खुल गए हैं तो वहीं कई राज्यों में खोले जाने की तैयारी हो रही है। पहले उम्मीद थी कि अगस्त तक बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा।
यह भी पढ़ें : ‘हू इज तेजप्रताप…..?, मैं लालू और तेजस्वी को जानता हूं’
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में खूनखराबे के बीच बोला पाक, तालिबानी तो अच्छे हैं, बेकार…
ताजा जानकारी के अनुसार बच्चों को कोराना वैाक्सीन की डोज इस साल सितंबर से लगाई जा सकती है। इस बात की जानकारी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (पुणे) की निदेशक प्रिया अब्राहम ने दी।
बच्चों पर कोरोना वैक्सीन को लेकर अभी दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल चल रहे हैं। भारत में बच्चों के लिए दो वैक्सीन ट्रायल किए जा रहे हैं। ये हैं-भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और जायडस कैडिला की जीकोव-डी।
कोवैक्सीन के ट्रायल में 525 वॉलिंटियर शामिल हुए हैं, जबर्कि ं4ष्टश1-ष्ठ के दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल में 12-18 आयु वर्ग के 1,000 वॉलिंटियर शामिल हुए हैं।
इससे पहले एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी कहा था कि सितंबर तक बच्चों को वैक्सीन मिल जाएगी। आईए एक नजर डालते हैं वैक्सीन से जुड़ी खास बातों पर-
यह भी पढ़ें : यूपी में 39 जातियों को आरक्षण सूची में शामिल करने की तैयारी
यह भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व सीएम ने 87 की उम्र में दिया 10वीं का एग्जाम
यह भी पढ़ें : तालिबान ने दिखाया असल चेहरा, भारत के साथ आयात-निर्यात पर लगाई रोक
भारत में बच्चों के लिए टीकों की स्थिति क्या है?
एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने पहले कहा था कि बच्चों के लिए भारत बायोटेक, फाइजर और जायडस के टीके जल्द ही उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, ‘दो साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए, भारत बायोटेक के कोवैक्सिन का दिल्ली एम्स और पांच अन्य अस्पतालों में परीक्षण चल रहा है और अंतरिम डेटा बहुत सकारात्मक और उत्साहजनक है। आंकड़ों के अंतिम विश्लेषण के बाद ये सितंबर-अक्टूबर में बच्चों के लिए उपलब्ध होगा।
क्या सभी उम्र के बच्चों को लगेगा टीका?
टीकाकरण में 12-18 आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। अलग-अलग चरणों में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए टीके उपलब्ध कराए जा सकते हैं। भारत को बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए कम से कम 200 मिलियन खुराक की आवश्यकता होगी।
कितने डोज दिए जाएंगे?
देश में बच्चों को वैक्सीन की कितनी डोज दी जाएगी इसको लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन बच्चों को भी फाइजर वैक्सीन की दो डोज दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : 2027 तक भारत को मिल सकती है पहली महिला न्यायाधीश
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : अब महिलाएं भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा
यह भी पढ़ें : तालिबान की वापसी से काबुल में अचानक 10 गुना बढ़ी बुर्के की कीमत