जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। छोटे अधिकारियों को निलंबित करके स्वास्थ्य विभाग में हुए ट्रांसफर के खेल पर पर्दा डालने की कोशिश की गई है । स्वास्थ्य विभाग में असली मास्टर माइंड 31जुलाई को रिटायर हुए महानिदेशक डा वेदव्रत सिंह थे जिन्होंने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में खुलकर खेल किया।
लेकिन उनके खिलाफ क्या कारवाई होगी, यह नहीं पता चला। सूत्रों के अनुसार नोडल अधिकारी निदेशक प्रशासन को बनाया गया था लेकिन शासन ने उनकी तरफ भी उंगली नहीं उठाई है बस ऐसे अधिकारियों को निलंबित करके सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है जो केवल अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए लिस्ट तैयार करते हैं। इससे साफ है कि प्रशासन कारवाई के नाम पर केवल दिखावा कर रहा है।
इन पर गिरी गाज
- फार्मासिस्ट टेक्नीशियन के तबादलों में अनियमितता पर अपर निदेशक पैरामेडिकल राकेश कुमार गुप्ता को सस्पेंड किया गया है
- प्रयोगशाला सहायक वर्ग के तबादले में गड़बड़ी पर अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रशासन अशोक कुमार पांडेय सस्पेंड हुए हैं
- फार्मासिस्ट एवं ईसीजी टेक्निशियन के तबादलों में गड़बड़ी पर संयुक्त निदेशक पैरामेडिकल अरविंद कुमार वर्मा को सस्पेंड किया गया है
- प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इस्लाम को भी निलंबित किया गया है
उधर यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हुए नियम विरुद्ध तबादलों को लेकर योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। उसने इस पूरे मामले पर बड़ा एक्शन लेते हुए दो अपर निदेशक, एक संयुक्त निदेशक के साथ चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में हुए स्थानांतरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितता का खुलासा हो चुका है, जिसको लेकर पिछले दिनों स्वास्थ्य राज्यमंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्र लिखकर तबादलों पर सवाल उठाए थे । अब स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले में गड़बडिय़ों का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है।
जहां एक ओर योगी सरकार इस पर बड़ा कदम उठा रही है लेकिन अब तक यूपी स्वास्थ्य विभाग के मास्टरमाइंड पर कार्रवाई करने से बचती नजर आ रही है। हालांकि उसने कुछ लोगों को सस्पेंड करके अपने इरादे जताने की कोशिश जरूर की है। वहीं छोटे अफसरों पर कार्रवाई को तबादलों में घपलों को दबाने की कोशिश से जोडक़र देखा जा रहा है।
इसके बाद सीएम योगी ने साफ कर दिया था कि उनकी सरकार किसी भी तरह से इस तरह गड़बड़ी को बर्दाशत नहीं करेगी। इसके बाद सीएम योगी लगातार इस मामले में एक्शन ले रहे हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में सरकार ने तबादलों में अनियमितता के मुख्य जिम्मेदार अफसरों पर अब तक कार्रवाई नहीं की है। यूपी में स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर को लेकर योगी सरकारी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. मामले में अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई की अब हर जगह चर्चा हो रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव रविंद्र की ओर से सभी अधिकारियों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं. निलंबित किए गए सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।