जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अचानक से मौसम ने जिस तरह से करवट ली है उसकी वजह से चार धाम यात्रा को रोक दिया गया है. मौसम विभाग ने जैसे ही ऑरेंज एलर्ट जारी किया वैसे ही प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र केदारनाथ यात्रा को रोक दिया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर मौसम ठीक होने तक रुकने को कहा है.
उत्तराखंड सरकार ने मौसम के तेवरों को देखते हुए हेलीकाप्टर सेवा को भी तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं. सरकार की तरफ से कहा गया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज़रूरी है.
जानकारी मिली है कि प्रशासन ने गुप्तकाशी पहुंचे पांच हज़ार श्रद्धालुओं को अगला आदेश तक वहीं रुकने को कहा है. इसके साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि जो तीर्थयात्री जहाँ है वहीं अपने लिए सुरक्षित ठिकाना तलाश ले, मौजूदा हालात में फिलहाल आगे बढ़ना खतरनाक हो सकता है.
मौसम विभाग के एलर्ट में कहा गया है कि मौसम अभी और बिगड़ सकता है. भूस्खलन भी हो सकता है. बारिश की वजह से कोहरा लगातार बढ़ रहा है और साफ़ दिखना भी मुश्किल हो रहा है. बादल काफी नीचे हैं इसलिए हेलीकाप्टर सेवा को बंद किया गया है.