जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक क्रूज ड्रग केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
नवाब मलिक, वानखेड़े को लेकर कई खुलासे कर चुके हैं जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बीच समीर वानखेड़े की फैमिली ने रविवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की है।
वानखेड़े के परिवार से मिलने के बाद रामदास आठवले ने मंत्री नवाब मलिक को वानखेड़े परिवार के खिलाफ साजिश न करने को कहा है। साथ ही उन्होंने वानखेड़े परिवार को भरोसा भी दिलाया कि समीर को कोई नुकसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : 21 राज्यों के पास खत्म हो गया मनरेगा का फंड, कांग्रेस ने साधा निशाना
यह भी पढ़ें : तालिबान का सुप्रीम लीडर अखुंदजादा ने कहा- जिंदा हूं मैं
एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि इस दौरान वानखेड़े के परिवार ने समीर पर लगे आरोपों को लेकर बातचीत की है।
इसके बाद समीर वानखेड़े की पत्नी और पिता के साथ केंद्रीय मंत्री आठवले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस मौके पर आठवले ने कहा, ‘आरपीआई की ओर से मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद करिए। अगर वह कहते हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वह (नवाब मलिक) खुद मुसलमान होकर आरोप क्यों लगा रहे हैं? रिपब्लिकन पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है।’
Mumbai: NCB Zonal Director Sameer Wankhede’s father, Dnyandev Wankhede and wife, Kranti Redkar Wankhede meet Minister of State for Social Justice and Empowerment Ramdas Athawale. pic.twitter.com/K5rzToJArO
— ANI (@ANI) October 31, 2021
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अठावले ने यह भरोसा जताया कि समीर वानखेड़ो को कोई नुकसान नहीं होगा। इस दौरान वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा कि वहीं, हम आज यहां आए, क्योंकि वह हमारे साथ खड़े हैं, जैसा कि वह हर दलित के साथ खड़े रहते हैं।
वहीं क्रांति ने अठावले से मुलाकात पर कहा कि उन्होंने (आठवले ) कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (मलिक) एक दलित की सीट छीन रहे हैं। नवाब मलिक के अब तक के सभी आरोप झूठे साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें : चीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह क्या है?
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर को केंद्र से मिलना था 18527 करोड़, मगर मिला अब तक सिर्फ 10 फीसदी
वहीं, समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि नवाब मलिक कहते हैं कि हमने एक दलित का हक छीन लिया। हम खुद दलित हैं। कुछ कहना है तो कोर्ट जाइए।
उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने उनके दामाद को गिरफ्तार किया, इसलिए वह आरोप लगा रहे हैं। मेरा बेटा या मैंने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया और आरोप झूठे हैं।
यह भी पढ़ें : ड्रग केस : अब नवाब मलिक पर बीजेपी नेता ने ठोका 100 करोड़ का मुकदमा
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : सड़क हादसे में एक ही गांव के 13 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर
मालूम हो कि नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े ने फेक सर्टिफेकेट से नौकरी हासिल की है और एक दलित का हक छीना है। साथ ही मलिक ने समीर का निकाहनामा जारी कर उनके मुस्लिम होने का आरोप लगाया है।