जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राहुल गांधी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उनका एक बयान इन दिनों सुर्खियों में है। उन्होंने ब्रिटेन पहुंचकर कैम्ब्रिज में संबोधन दिया लेकिन इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने दावा किया है कि कश्मीर में उनका सामना आतंकी से हुआ।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि सुरक्षाबलों ने उनसे कश्मीर में पैदल यात्रा न करने के लिए कहा था। हालांकि वो माने नहीं और भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में भी निकली।
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि हमारी यात्रा जब कश्मीर पहुंची थी तब उनसे कहा गया था कि हमें मार दिया जाएगा। फिर भी हम यात्रा कर रहे थे। तभी एक शख्स ने मुझे बोला कि मुझे बात करनी है।
सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि आप ऐसा मत कीजिए, लोगों को अपने पास मत बुलाइये। राहुल ने कहा, फिर भी मैंने उसे बुलाया। वो शख्स मेरे पास आया। कैम्ब्रिज में संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि उस शख्स ने उनसे पूछा कि क्या आप वास्तव में हमारी समस्या सुनने आए हैं। मैंने कहा- हां। राहुल ने बताया कि जब हम आगे चल रहे थे. उस शख्स ने मुझसे कहा कि वहां देखिए. उन्हें आप देख रहे हैं।
Rahul Gandhi narrates an incident from Kashmir during Bharat Jodo Yatra at Cambridge.
The power of listening & non-vi0lence. pic.twitter.com/KuR1tSB9tx
— Darshnii Reddy (@angrybirdtweetz) March 3, 2023
राहुल ने कहा- कहां। उसने कहा- उधर। मैंने कहा हां। राहुल ने बताया कि शख्स ने बताया कि वे लोग आतंकवादी हैं।सामान्य रूप से आतंकवादियों को मुझे मार देना चाहिए। इस वातावरण में था। मैं उसे देख रहा था, वो मुझे देख रहा था। मुझे लगा कि मैं परेशानी में हूं।क्यों आतंकी को मुझे मार देना चाहिए। लेकिन हम एक दूसरे को देख रहे थे। मैं उसे देखता हूं और कुछ नहीं होता. हम आगे चले जाते हैं।
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जहां भी गई वहां जनता का पूरा सहयोगा मिला। इतना ही नहीं जो कांग्रेस कमजोर नजर आ रही थी वो एकाएक फिर से अपने पैरों पर खड़ी हुई नजर आ रही है। अब देखना होगा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कितना फायदा होता है।