जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. लॉकडाउन खत्म होने के बाद रविवार को नक्खास में लगे साप्ताहिक बाज़ार के साथ साप्ताहिक बाज़ारों की गाड़ी भी पटरी पर आ गई. करीब डेढ़ हज़ार व्यापारी इन बाज़ारों से अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी जुटाते हैं.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद सभी बाज़ार शुरू हो गए थे. सिर्फ नक्खास बाज़ार शुरू होने में ही अडचन थी. पुलिस ने व्यापारियों से कहा था कि बगैर पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाज़ार नहीं लगने दिया जायेगा. इस मुद्दे पर ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली से व्यापारियों ने सम्पर्क किया तो व्यापारियों की जायज़ मांगों के मद्देनज़र मौलाना ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा कि हमेशा से लगने वाले बाज़ार को बंद कराने का क्या मतलब है. इससे सैकड़ों घरों का चूल्हा जलता है.
मौलाना खालिद रशीद से पुलिस अधिकारियों से हुई बातचीत के बाद रविवार से बाज़ार शुरू हो गया तो साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद और महामंत्री अनिल सक्सेना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी मौलाना खालिद रशीद का शुक्रिया अदा करने पहुंचे.
यह भी पढ़ें : काबुल एयरपोर्ट के हालात बेहद खतरनाक
यह भी पढ़ें : लम्बे अरसे बाद खुला नक्खास बाज़ार तो बंटने लगी मिठाई
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन खत्म मगर नक्खास में पुलिस ने नहीं लगने दिया साप्ताहिक बाज़ार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
मौलाना खालिद रशीद ने व्यापारियों से कहा कि वह कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए दुकानें लगाएं और अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण करें. व्यापारियों की जहाँ भी उनकी ज़रूरत पड़ेगी वह उनकी मदद करेंगे. ऐशबाग ईदगाह में मौलाना की तरफ से व्यापारियों का मुंह मीठा कराया गया. उन्हें फूलों के गुलदस्ते दिए गए.