Saturday - 9 November 2024 - 4:03 PM

होर्डिंग हटाई तो मारपीट पर उतर आए पूर्व कांग्रेस विधायक, बना दिया ‘मुर्गा’

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली में कांग्रेस के एक पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ खान ने एक होर्डिंग हटाने पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और गाली गलौज करके मुर्गा भी बना दिया।

दिल्ली के ओखला से कांग्रेस के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके आसिफ खान द्वारा की गई इस बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

वायरल वीडियो में पूर्व विधायक आसिफ खान एमसीडी कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

होर्डिंग हटाने को लेकर वह कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और उन लोगों को मुर्गा बनाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आसिफ खुद ही कर्मचारियों को डंडे से पीटते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  ‘ओमाइक्रोन’ है कोरोना के नये वेरिएंट का नाम, WHO चिंतित

यह भी पढ़ें :  इन रिटायर्ड जजों के खिलाफ मुकदमा चलायेगी सीबीआई

यह भी पढ़ें : EWS कोटे की सीमा पर दोबारा विचार करेगी केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें : ‘परमबीर सिंह ने आतंकी कसाब का फोन तोड़कर की थी बचाने की कोशिश’

इसके अलावा पूर्व विधायक का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो सड़क से गुजरते राहगीरों के सामने भी गाली गलौज कर रहे हैं।

इस दौरान वहां से दिल्ली पुलिस की गाड़ी भी गुजरती हुई दिखाई दी लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने ओखला के स्थानीय आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बारे में भी बदजुबानी की।

फिलहाल एमसीडी कर्मचारियों को पीटे जाने का वीडियो सामने के बाद पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता मोहम्मद आसिफ खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

पुलिस ने कहा कि हम एक वायरल वीडियो के आधार पर ओखला के पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान के खिलाफ मामला दर्ज कर रहे हैं, जिसमें वे पोस्टर हटाने वाले लोगों के साथ बदसलूकी करते हुए देखे जा रहे हैं।

वहीं इस मामले में मोहम्मद आसिफ खान ने सफाई पेश करते हुए कहा कि मैंने उन्हें सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि मैंने देखा

कि कुछ लोग ओखला में मेरे घर के पास कांग्रेस पार्टी के होर्डिंग और पोस्टर हटा रहे थे। जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने कभी अन्य पार्टियों के पोस्टर और होर्डिंग क्यों नहीं हटाए तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने उन्हें सबक सिखाया है। मुझे नहीं पता कि वे कौन थे।

यह भी पढ़ें : अडानी पर मेहरबान हुई छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार!

यह भी पढ़ें :  पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, हमारे जैसे हिन्दू मन्दिर नहीं जा सकते

यह भी पढ़ें :  पीएम से मुलाकात के बाद बोले मनोहर लाल खट्टर, MSP पर कानून बनाना…

वहीं पूर्व विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने आसिफ खान को कांग्रेस से निकाले जाने की मांग की है। वसीम त्यागी नाम के एक यूजर ने आसिफ खान के गाली गलौज का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, बड़ा भाई बीजेपी में है, केरल में गवर्नर है। छोटा भाई कांग्रेस में है, दो बार विधायक रह चुका है। अगर राजनीति में बदतमीजी, गालीबाजी, जहालत पर कोई अवार्ड दिया जाने लगे तो ओखला के इस पूर्व विधायक का नाम सर-ए-फेहरिस्त आएगा।

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा कि इस गालीबाज को कांग्रेस से निकालिए। (वीडियो में काफी गाली गलौज और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किए जाने के कारण हम कांग्रेस नेता के वीडियो को आप लोगों को नहीं दिखा सकते हैं।)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com