जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में आम आदमी बनकर अपना इलाज कराने पहुँच गए. रात करीब ग्यारह बजे अस्पताल पहुंचे मांडविया यह देखकर काफी प्रभावित हुए कि डॉक्टर ने बगैर किसी सिफारिश के उन्हें बहुत अच्छे से अटैंड किया. उनकी बात गौर से सुनी और उन्हें दवाइयाँ भी लिखकर दीं.
सरकारी अस्पताल की व्यवस्था और डॉक्टर के व्यवहार से प्रभावित स्वास्थ्य मंत्री ने अपना इलाज करने वाले डॉक्टर अरविन्द कुमार को अज अपने मंत्रालय में बुलाकर सम्मानित किया. डॉक्टर को दिए प्रशंसा पत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि आपकी विनम्रता, कर्तव्यनिष्ठ, विशेषज्ञता और अपने कर्म के प्रति समर्पण सीजीएचएस के तहत देश भर में काम कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रेरणा देने वाली है.
मंत्री ने लिखा कि अगर देश के सभी डॉक्टर अपने मरीजों का इसी संवेदना से इलाज करें तो प्रधानमन्त्री मोदी जी के स्वस्थ भारत का सपना पूरा कर पाएंगे. उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि वह आगे भी मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी के गाँवों में भी मिलेंगे शहरों की तरह औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर
यह भी पढ़ें : कोरोना काल के बाद नार्दन रेलवे ने यात्रियों को दिया यह गिफ्ट
यह भी पढ़ें : अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए भारत कर रहा है यह काम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है