जुबिली न्यूज़ डेस्क
सूरत। पूणा इलाके में एक स्कूली छात्रा के साथ वैन ड्राइवर द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की उम्र अभी 15 साल है। आरोपी उसे वैन से स्कूल छोड़ने जाता था, तभी उसने छात्रा को अपने प्रेमजाल में फांस लिया था। इस बात की भनक जब आरोपी की पत्नी को लगी, तो अपनी ननद को लेकर पीड़िता के घर जा धमकी।
दोनों बहनों ने मिलकर पीड़िता की पिटाई कर दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने शादी से पहले अपनी पत्नी से भी रेप किया था। बाद में समझौता होने पर दोनों ने शादी की कर ली थी।
ये भी पढ़े: दुनिया के इस नायाब गुलाबी हीरे की कीमत जानते हैं आप
ये भी पढ़े: हम हारे नहीं हैं हम जीते हैं
जब आरोपी की पत्नी और उसकी ननद पीड़िता की पिटाई कर रही थीं, तो लोग इकट्ठे हो गए। इसके बाद पीड़िता ने पूरी सच्चाई बयां कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसकी पत्नी और बहन को मारपीट के आरोप में पकड़ा गया है।
ये भी पढ़े: तो क्या शकीरा बनना चाहती हैं इस एक्टर की बेटी, देखें वीडियो
ये भी पढ़े: केंद्र सरकार ने दिया दिवाली तोहफा, जानिए किसको क्या मिला
आरोपी की पत्नी रवीना अग्रवाल ननद के साथ अचानक छात्रा की सोसायटी पहुंची और उसे घर से खींचकर मारना शुरू कर दिया। हालांकि आरोपी की पत्नी तब तक यही समझ रही थी कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होगा। लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। इस घटना ने स्कूल प्रबंधन को भी कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
दो साल से आरोपी छात्रा के साथ रेप कर रहा था और किसी को भनक तक नहीं हुई या मामले को दबाए रखा गया। पूणा थाने के इंस्पेक्टर वीयू. गरडिया ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़कियों को फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने की प्रवृत्ति का है। पुलिस यह पता कर रही है कि आरोपी ने और कितनी बच्चियों के साथ ऐसा किया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी जगदीश पुत्र महेशभाई अग्रवाल भैया नगर का रहने वाला है। 2018 से आरोपी ने बच्ची को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। शादी से पहले उसने अपनी पत्नी के साथ भी रेप किया था। 2016 में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसके बाद उसने समझौता करके शादी कर ली थी।
ये भी पढ़े: अर्नब को तो आठ दिन में मिल गई बेल, इन्हें कब मिलेगी जमानत?
ये भी पढ़े: धनतेरस पर झाड़ू खरीदने के क्या है मायने