जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अब तक आपने फिल्मों में ही देखा और सुना होगा कि घोड़े ऊपर बैठ दुल्हनिया डोली लाई है और दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर जा रही हो लेकिन बिहार के सीवान में ऐसा हकीकत में देखने को मिला. दूल्हा पक्ष वास्तव में यही चाहता भी था कि उनके घर पर दुल्हन ही बारात लेकर आये. दुल्हन बारात लेकर पहुंची तो लड़के वालों ने बारात का शानदार स्वागत किया.
दरअसल हुआ यूं कि अमृत मांझी की शादी रमिता के साथ तय थी. शादी भी होनी थी और कोरोना गाइडलाइन का पालन भी होना था. अमृत के पिता हरेराम मांझी ने इसका शानदार तोड़ निकाला. उन्होंने लड़की वालों से कहा कि वह बारात लेकर हमारे घर आ जाएं इस तरह से बराती और घराती दोनों को एक ही जगह पर जमा होना होगा. दो बार न दावत होगी न दो बार भीड़ जमा होगी.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…
यह भी पढ़ें : सोलर ऊर्जा से जगमगाया यूपी का कोना-कोना
यह भी पढ़ें : महापौर से मिले साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी नेता
यह भी पढ़ें : जिस यूनीवर्सिटी में पढ़ाई की उसी में सुपुर्दे-ए-ख़ाक होंगे दानिश सिद्दीकी
बात परम्परा के खिलाफ थी लेकिन लड़की वाले भी मान गए. वह बारात लेकर लड़के के दरवाज़े पर पहुंचे और लड़के के दरवाज़े पर जयमाल से लेकर सारी रस्में अदा की गईं. दोनों तरफ के लोग एक साथ जमा हुए और इस अनोखी शादी के बाद मिठाई भी बांटी गई. यह शादी अब सीवान से निकलकर पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन रही है.