जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. लखनऊ में बीच चौराहे पर ओला ड्राइवर को पीटने वाली लड़की को लोग अभी भूले भी नहीं होंगे कि अब मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में भी एक ऐसी ही संस्कारी लड़की के दर्शन हुए. स्कूटी पर सवार होकर मोबाइल पर बात करती जा रही इस लड़की की स्कूटी से रांग साइड से आ रही पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय की बाइक भिड़ गई. इस दुर्घटना के बाद नाराज़ लड़की ने जूती निकाली और धारा प्रवाह गालियों के साथ डिलीवरी बॉय को पीटना शुरू कर दिया. उसने मोटरसाइकिल पर लात भी मारी.
जबलपुर के रसल चौक पर लड़की की सरेआम दबंगई देखकर लोग हैरत में आ गए. भीड़ ने लड़की को समझाने की कोशिश ज़रूर की लेकिन किसी ने भी लड़के को बचाने की कोशिश तो नहीं की मगर तमाम लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने में जुट गए.
लड़के को जूती और लातों से पीटती युवती को जब लोगों ने समझाने की कोशिश की तो गुस्से से बिफरती हुई वह चिल्लाई, चोट मुझे लगी है तो फैसला भी मैं ही करूंगी. कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखकर पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस नेक डिलीवरी बॉय को तलाश किया. डिलीवरी बॉय दिलीप विश्वकर्मा से तहरीर लेने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. स्कूटी नम्बर MP 20 SY 1282 सवार लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में लग गई है.
यह भी पढ़ें : एकदम ताजा VIDEO : #ArrestLucknowGirl क्यों कर रहा ट्रेंड
यह भी पढ़ें : चूड़ी वाले की पिटाई से बिगड़ा इंदौर का माहौल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड