Wednesday - 30 October 2024 - 9:48 AM

सीतारमण पहुंचीं गांव तो महिलाओं ने घेरा, कहा-रसोई गैस सस्‍ता करो, फिर…

जुबिली न्यूज डेस्क

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब गांव पहुंची तो अचानक महिलाओं ने घेर लिया और कहा कि रसोई गैस की कीमतें ज्यादा हैं, जिन्हें कम किया जाना चाहिए. महिलाओं के इस अनुरोध पर वित्त मंत्री ने उन्हे जवाब दिया और बताया कब इसके दामों में कमी आ सकती है.

‘वॉल टू वॉल’ अभियान की शुरुआत

बता दे कि वित्त मंत्री तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के पाज़हियसीवरम गांव पहुंची थीं. यहां से उन्होंने 2024 के आम चुनावों के लिए ‘वॉल टू वॉल’ अभियान की शुरुआत की. इसी अभियान की शुरुआत के दौरान ये वाक्या घटित हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सामने पाकर महिलाओं ने उनसे रसोई गैस को सस्ता करने की अपील की. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी और एक फिल्ड सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये हो गई है.

महिलाओं ने निर्मला सीतारमण को काफी देर तक घेरा

अपने गांव के दौरे पहुंचीं वित्त मंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या वे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. उसके बाद, घरेलू महिलाओं ने एक ग्रुप ने उनसे रसोई गैस से संबंधित बातचीत की. उनका एक ही सवाल था कि रसोई गैस की कीमतों में कटौती की जाए, ताकि उनका बजट न बिगड़े. इसी मांग को लेकर गांव की तमाम महिलाओं ने निर्मला सीतारमण को काफी देर तक घेरे रखा.

वित्‍तमंत्री के जवाब से संतुष्टि

निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को जवाब देते हुए कहा कि रसोई गैस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार द्वारा तय की जाती है. हमारे देश में रसोई गैस नहीं है. हम इसे केवल आयात कर रहे हैं. हम जब इसे आयात करते हैं, अगर वहां कीमत बढ़ती है तो यहां भी कीमत में वृद्धि हो जाती है. इसी तरह यदि वहां कीमतों में कमी होगी तो यहां भी कीमतें कम हो जाएंगी. वित्त मंत्री ने कहा, ‘हालांकि पिछले 2 सालों में कीमतें ज्यादा कम नहीं हुई हैं.’

ये भी पढ़ें-आधी रात को एलॉन मस्क ने बदल दिया Twitter का लोगो, उड़ गई ट्विटर की चिड़िया

चुनाव अभियान की शुरुआत

वित्‍तमंत्री गांव की महिलाओं से बातचीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के फंक्शनरी रेजिडेंस में पहुंचीं, जहां उन्होंने कमल के फूल के निशान को पेंट किया और चुनावी अभियान की शुरुआत की. वित्‍तमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान की शुरुआत को ‘वॉल टू वॉल’ थीम का नाम दिया है. इसका मकसद हर गांव में दीवाल पर भाजपा के चुनाव अभियान का प्रचार उकेरना है.

ये भी पढ़ें-ममता ने तोड़ी चुप्पी, BJP पर हमला ,बोलीं -फाइव स्टार होटल में रहिए, दंगे भड़काइये और चले जाइये

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com