जुबिली स्पेशल डेस्क
बलूचिस्तान प्रांत में ट्रेन हाईजैक की घटना के पीछे भारत का हाथ बताने वाले पाकिस्तान को अब भारत ने तगड़ा जवाब दिया है।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को पाकिस्तान ने जो भारत पर आरोप लगाए उन्हें निराधार कह कर खारिज कर दिया। इसके साथ ही भारत ने ये भी कहा है कि साथ ही कहा कि देश अपनी आंतरिक समस्याओं के लिए अपने अंदर देखे।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, हम पाकिस्तान के लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करते हैं।
पूरी दुनिया जानती है कि ग्लोबल आतंकवाद का केंद्र कहां है। पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढऩे के बजाय अपने अंदर देखना चाहिए।
पाकिस्तान ने न सिर्फ भारत बल्कि अफगानिस्तान को भी नहीं छोड़ा था और इस पूरी घटना पर अफगानिस्तान का हाथ बताया था लेकिन अब अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान के दावों को खारिज कर दिया और उनसे निराधार आरोप लगाने के बजाय अपनी आंतरिक सुरक्षा चिंताओं को दूर करने का आग्रह किया।