जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 37 सीटें हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी के लिए अब राज्य में परिस्थितियां बदली बदली नजर आ रहीं हैं. बीती फरवरी में राज्यसभा चुनाव के दौरान बगावत करने वाले सपा विधायकों ने कथित तौर पर सपा प्रमुख से संपर्क किया है.
सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने यह दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- राज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी से ग़द्दारी /धोखा देने वाले ग़द्दार विधायक कल परिणाम आने के बाद से अखिलेश यादव को माफ़ी देने का संदेश भेज रहे है कि एक बार माफ़ कर दीजिए एक मौक़ा दीजिए ! कुछ क़रीबियों से पैरवी कर माफ़ी माँगने के लिये समय दिलवाने की गुज़ारिश कर रहे है !! अखिलेश यादव ने ग़द्दार विधायकों से मिलने से इंकार किया और पैरोकार को सुनाई खरी खोटी
राज्यसभा चुनाव के वक्त अभय सिंह, मनोज पांडेय, राकेश सिंह, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, राकेश पांडे और आशुतोष मौर्य ने पाला बदल लिया था. जिसकी वजह से राज्यसभा चुनाव में सपा के सिर्फ 2 ही प्रत्याशी जीत पाए थे.
आज दिल्ली जाएंगे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव आज लखनऊ से कन्नौज पहुँचकर रिटर्निंग ऑफिसर / ज़िलाधिकारी से लोकसभा कन्नौज सीट का सर्टिफिकेट लेंगे और कन्नौज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देंगे. इसके बाद वह दिल्ली जाएंगे.
ये भी पढ़ें-मायावती ने हार के बाद दी पहली प्रतिक्रिया , जानें क्या कहा
अखिलेश यादव को मिली INDIA में बड़ी जिम्मेदारी
सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव को तेलगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात करने के लिए कहा गया है.