जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात के बनासकांठा में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम खुद शहंशाह हैं और मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। वह महलों में रहते हैं साफ कपड़े पहनते हैं।
प्रियंका गांधी का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब प्रियंका के इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने तंज कसा है। बता दें कि परेश रावल भारतीय जनता पार्टी से सांसद रह चुके हैं और बीजेपी पार्टी के राजनेता हैं।
परेश रावल ने प्रियंका गांधी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
दरअसल प्रियंका गांधी ने चुनावी रैली में कहा था कि ‘पीएम मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, मैं बताना चाहती हूं कि वह शहजादे अपकी समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर तक चले और आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी वह महलों में रहते हैं। क्या आपने कभी टीवी पर उनका चेहरा देखा है? एकदम साफ सुथरा सफेद कुर्ता, धूल का एक दाग नहीं है। एक बाल इधर से उधर नहीं हो रहा है। वह आपकी मेहनत, आपकी खेती को कैसे समझेंगे?’ प्रियंका गांधी के इसी बयान पर परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘लो ! अब मोदी जी के साफ-सुथरे रहेने से भी दिक्कत है ! कमाल की दिमागी गंदगी है।
ये भी पढ़ें-तीसरे चरण में दिखेगा इन नेताओं का दम, डिंपल यादव समेत इन दिग्गजों की टक्कर
एक्टर का राजनीतिक सफर
परेश रावल फिल्मों में काम करने के साथ-साथ राजनीति में भी अपना हाथ अजमा चुके हैं। परेश रावल ने साल ने साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। 2019 में ही उन्हें लोकसभा चुनाव में अहमदाबाद (पूर्व) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका भी मिला। इस चुनाव को जीतकर वह लोकसभा सांसद भी बने। हालांकि इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वो चुनाव नहीं लड़े।