जुबिली न्यूज़ डेस्क
अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर हैडलाइन्स का हिस्सा बनी हुई हैं। इस बार चर्चा में उनका लुक नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पोस्ट है, जिसमें उन्होंने चीन में सबसे पहले कोरोना संक्रमित होने वाले शख्स का नाम शेयर किया है, जो कि काफी मजेदार है। पूनम पांडे का ये पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े:…तो इस वजह से नारदा केस में ममता की मुश्किलें बढ़ीं
ये भी पढ़े: वैक्सीन की कमी पर राहुल का तंज, कहा-सरकार की नीति ध्यान हटाओ-तथ्य छिपाओ
पूनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वॉट्सऐप फॉरवर्ड शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘चाइनीज गवर्नमेंट ने वुहान के उस नागरिक का नाम जारी किया है, जिसमें सबसे पहले वायरस का लक्षण मिला। उसका नाम Lay Lee Sub Kee (ले ली सब की) है।’
My friend sent me this on What’s app. pic.twitter.com/gO2xGN8GR9
— Poonam Pandey Bombay (@iPoonampandey) May 17, 2021
पूनम पांडे का कोरोना वायरस को लेकर यह मीम खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें पिछले साल पूनम पांडे उस वक्त काफी चर्चा में आ गईं थीं जब उन्होंने अपने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ मॉलेस्टेशन का केस दर्ज किया था और उन्हें जेल हो गई थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी और अब दोनों एक साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं।
ये भी पढ़े:T20 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI ने क्यों बुलाई SGM
ये भी पढ़े: गडकरी ने बताया कैसे दूर हो सकती है कोरोना वैक्सीन की किल्लत