Thursday - 7 November 2024 - 7:48 PM

जब PM मोदी ने SPG कमांडो को लगाई फटकार, देखें-Video

जुबिली स्पेशल डेस्क

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। ऐसे में पीएम मोदी ने आज अहमदाबाद में वोट डाला है और इस दौरान उनके समर्थकों ने उनको घेर लिया और मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे।

लेकिन इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब सडक़ किनारे खड़ी भीड़ का अभिवादन करते उनकी नजर एक बच्ची पर पड़ी। पीएम मोदी ने उस बच्ची को निराश नहीं किया और उसके करीब जा पहुंचे और फिर पीएम का हाथ पकड़ लिया।

पीएम के साथ-साथ चल रहे सुुरक्षाकर्मी भी साथ थे और ऐसे में एसपीजी कमांडो ने समर्थकों को काबू करने की कोशिश की लेकिन जब जवान ने फुर्ती दिखाई और तुरंत हाथ छुड़वाने के लिए आगे बढ़ा तभी पीएम ने उसे रोका और फटकार लगा दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है और अभी चार चरण और बचे हैं। मोदी तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं और विपक्ष उनको रोकने के लिए पूरा जोर लगा रही है।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है। देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग और राजौरी सीट पर 25 मई तक के लिए चुनाव टालना पड़ा है।

पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान अमित शाह भी पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद रहे। अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी लोगों से मतदान करने की अपील की।पीएम मोदी ने कहा, तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com