न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुरुवार को बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। लड्डू के साइज़ के ओले गिरने से लोग हैरान रह गए। कई क्षेत्र इससे प्रभावित हुए हैं। जिससे लोगों को नुकसान भी हुआ है।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ओला वृष्टि का संज्ञान लेते हुए प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तत्काल फसलों के नुकसान का आंकलन कर किसानों को रहत मुहैया कराई जाए।
ये भी पढ़े: योगीराज : पूरा न्याय पाने को तरसती आधी आबादी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलावृष्टि एवं तेज बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि एवं तेज बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों को फसलों को हुई हानि का आकलन कर अपनी आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि राज्य में बुधवार और गुरूवार को कई क्षेत्रों तेज बारिश तथा ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़े: शिवपाल के इशारे पर क्यों मौन है अखिलेश