जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली में उनसे मुलाकात के दौरान श्री मोदी ने उनके खेलअनुभवों को सुना औरमैदान में उनकी उपलब्धियों की सराहना की। मोदी ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाला प्रत्येक खिलाड़ी चैंपियन है। भारत सरकार खेलों को समर्थन देना जारी रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी किखेलों में उच्च गुणवत्ता की आधारभूत सुविधाएं मिलें।
“पेरिस ओलंपिक में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय दल के साथ बातचीत करना आनन्ददायक अनुभूति थी। उनके खेल अनुभव सुने औरमैदान में उनकी उपलब्धियों की सराहना की।”
“पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाला प्रत्येक खिलाड़ी चैंपियन है। भारत सरकार खेलों को समर्थन देना जारी रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि खेलों में उच्च गुणवत्ताकीआधारभूत सुविधाएं मिलें।”
पीएम मोदी ने कई खिलाड़ियों से बात भी की। इस दौरान खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने पूछा कि जब AC नहीं था और गर्मी बहुत लगती थी तो सबसे पहले कौन चिल्लाया था।
कौन वो खिलाड़ी था जो कह रहा था कि मोदी बातें को बड़ी करता है और कमरे में एसी भी नहीं है, हम क्या करें। पीएम मोदी ने पूछा कि वो कौन-कौन थे, जिनको सबसे ज्यादा परेशानी हुई।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गर्मी से हो रही पेरशानी और AC न होने की बात का पता चला तो उसके कुछ ही घंटों में AC का काम भी पूरा कर दिया था।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से पूछा कि सबको AC तुरंत मिल गया था ना? पीएम मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों का इसी तरह से ख्याल रखा जाता है। सब लोग तुरंत एड करते हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने खास तौर पर विनेश फोगाट का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि विनेश फोगाट ने कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है।
उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है। लक्ष्य से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं इससे पहली बार मिला तो ये इतना छोटा था। अब तो काफी बड़ा हो गया है। लक्ष्य से ये बात कहते हुए पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्कान भी आ गई।