Monday - 6 January 2025 - 8:54 PM

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ‘लॉकडाउन’ तो स्वास्थ्य मंत्री को आना पड़ा सामने और कहा

जुबिली स्पेशल डेस्क

चीन का खतरनाक वायरस भारत में भी एंट्री ले चुका है। एचएमपीवी वायरस के भारत में पहुंचने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में पहला केस एचएमपीवी वायरस का मिला है।

बताया जा रहा है कि बुखार के चलते बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया है और उसकी जांच की गई तो एचएमपीवी वायरस का पता चला। वहां के लैब ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। उधर भारत सरकार भी सतर्क हो गई है।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एचएमपीवी वायरस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ये वायरस कोई नया वायरस नहीं है और इससे परेशान होने की कोई बात नहीं है। दरअसल सोशल मीडिया #Lockdown भी ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में लोगों में एक फिर डर और खौफ की स्थिति पैदा हो गई। इस वजह से स्वास्थ्य मंत्री को सामने आकर इस पूरे मामले पर सफाई देनी पड़ी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “हेल्थ एक्सपर्ट ने स्पष्ट किया है की ये वायरस नया नहीं है, इसकी पहचान 2001 में हुई थी. ये विशेष रूप से सर्दी और बसंत के शुरूआती महीनों में देखा जाता है।

चीन सहित पड़ोसी देश ने निगरानी रखी है। WHO जल्दी ही रिपोर्ट हमसे साझा करेगा। भारत में किसी भी रेस्पिरेटरी समस्या की वृद्धि नहीं देखी गई है। देश का हेल्थ सिस्टम किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार है।

स्वास्थ्य विभाग इन सब पर नजर रखेगा। ” उन्होंने कहा, ”हालिया रिपोर्टों के आधार पर चीन में HMPV के मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में भी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। ”

बता दें कि कोरोना के बाद ये वायरस भी चीन में तेजी से फैल रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है। चीन के कई शहरों में इसने तबाही मचा रखी है। ऐसे में चीन में एक बार फिर इमरजेंसी जैसी स्थिति जैसी स्थिति पैदा हो गई और अब लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।

वही चीन के हालात पर भारत की नजर है। सरकार ने सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी के निर्देश दिए हैं. सरकार ने कहा कि MPV मामलों की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़ाई जाएगी ICMR पूरे साल HMPV वायरस के रुझानों की निगरानी करेगी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com