स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दो अक्टूबर को दो बड़े महान नेताओं का जन्म हुआ था। इस वजह से यह दिन बेहद खास माना जाता है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह 2 अक्टूबर को भी राष्ट्रीय पर्व घोषित किया गया है।
इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था जबकि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री 2 अक्टूबर 1904 को पैदा हुए थे। जहां एक ओर महात्मा गांधी को पूरा देश याद कर रहा है तो दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उसी तरह से याद किया जा रहा है। उनकी सादगी और विनम्रता का पूरा देश कायल था।
1965 के भारत पाक युद्ध के जय जवान जय किसान का नारा देकर पूरे देश में नया जोश भर दिया था। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को लेकर कई वाकया है जो लोग आज भी याद करते हैं। उनमें से एक वाकया था जब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री मुंबई फिल्म स्टूडियो में एक कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें ये पता नहीं था मीना कुमारी कौन है।
यह वाक्या शास्त्री जी को ‘पाकीजा’ की शूटिंग देखने के लिए आमंत्रित किया गया था तब का बताया जा रहा है। इस फिल्म में मीना कुमारी नायिका थीं। इस बात का खुलासा पत्रकार कुलदीप नैयर की नई किताब ‘ऑन लीडर एंड आइकॉन फ्रॉम जिन्ना टू मोदी’ में किया गया है। नैयर ने लिखा है, ”कई बड़े कलाकार मौजूद थे।
मीना कुमारी ने शास्त्री जी को माला पहनाई। जोरदार तालियां गूंजीं। शास्त्री जी ने मुझसे अपनी धीमी आवाज में पूछा, यह महिला कौन है। मीना कुमारी कहते हुए मैं विस्मय में था। शास्त्री जी बेहद सरल और ईमानदार थे।