जुबिली स्पेशल डेस्क
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस पार्टी ने आज शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस मेनिफेस्टो 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है। इसके अगले दिन जयपुर और हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे।
इस मौके पर किसानों को लेकर कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है। लेकिन कांग्रेस की बात पर किसी ने तालियां नहीं बजाईं। तब मल्लिकार्जुन खरगे हैरान रह गए और उन्होंने पूछ लिया किआप लोग ताली क्यों नहीं बजा रहे हैं।
कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करने के बाद तालियों का इंतजार मल्लिकार्जुन खरगे 4-5 सेकंड तक करते रहे. लेकिन जब किसी ने ताली नहीं बचाई तो मल्लिकार्जुन खरगे ने मंच से ही कह दिया अरे भाई आप लोग ताली क्यों नहीं बजा रहे हैं। क्या बात है… हालांकि, इसके बाद सभी लोगों ने स्वागत किया और कांग्रेस के घोषणापत्र के लिए तालियां बजाईं।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या?
कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातों की अगर बात की जाए तो इसमें केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां, गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना, जाति जनगणना, एमएसपी को कानूनी दर्जा, मनरेगा मजदूरी 400 रुपए, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने और PMLA कानून में बदलाव का ऐलान किया गया है. साथ ही सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की भी घोषणा की है।
कांग्रेस के अनुसार, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित है. पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है।