जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सौरिख थाना क्षेत्र में मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर परिजनों ने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शक के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सौरिख थाना क्षेत्र के हुसेपुर तुर्क के रहने वाले सुधीर पाल ने बताया रविवार को घर पर गोटिया बामन की दावत का कार्यक्रम था जो रात्रि 10 बजे तक चला।इसके बाद खाना-पीना खाने के बाद परिवार व रिश्तेदार सभी लोग सो गये थे।
देर रात दूसरी मंजिल पर छोटे बेटे अंशु को लेकर सो रही पत्नी नीलम की रोने की आवाज सुनायी। चीख-पुकार सुनकर सड़क पर चारपाई डालकर सो रहे सुधीर पाल की जब नींद खुली तो देखा कि सगे चाचा बादाम सिंह, ताऊ मेख सिंह उसके घर की छत से नीचे कूदकर भाग रहे हैं। उसने उन लोगों को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वह लोग नहीं रुके। इस पर वह जब पत्नी के कमरे में पहुंचा तो देखा कि उनके बेटे का शव चारपाई पर पड़ा हुआ है।
सोमवार सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सुधीर पाल ने सगे चाचा व ताऊ पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि बच्चा पहले से बीमार था, जिसका इलाज बाहर चल रहा था। इसी के चलते उसकी मृत्यु हुई है।
जमीन के विवाद के चलते उन लोगों को झूठा फंसाया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चाचा और ताऊ को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी हो सकेगी, जांच की जा रही है।