Wednesday - 30 October 2024 - 6:32 AM

जब वो बोले थे ‘टाइगर अभी जिंदा है’

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। देश की राजनीति के दिग्गज नेता अमर सिंह का शनिवार को 64 वर्ष की अवस्था में सिंगापुर में निधन हो गया। वह लम्बे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे।

लम्बे समय तक समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह ने कुछ दिन पूर्व ही सपा बगावती तेवर में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था। अमर सिंह की मौत की अफवाह बीते मार्च में उड़ाई गई थी, जिसके बाद अमर सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा था ‘टाइगर अभी जिंदा है।’

ये भी पढ़े: इन कंपनियों की अगवाई से भारत ऐसे बनेगा स्मार्टफोन एक्सपोर्ट हब

ये भी पढ़े: कोरोना वायरस के कारण रद्द हो सकता है TPL

अमर सिंह ने बीते 2 मार्च को एक वीडियो ट्वीट किया था और उसका कैप्शन दिया था, टाइगर जिंदा है! वीडियो में वो संदेश दे रहे थे कि वो जिंदा हैं और बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कुछ लोग उनकी मौत की झूठी खबर सोशल साइट्स पर फैला रहे हैं।

ये भी पढ़े: समीकरण साधने की मानसिकता ने की पुलिस व्यवस्था चौपट

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने बताया म्यूजिक के साथ कैसे पढ़ सकते हैं मैथ

उन्होंने अपने पहले के अनुभवों को साझा करते हुए कहा है कि उनकी तबीयत पहले भी बिगड़ी थी लेकिन हर बार वो मौत के मुंह से लड़कर वापस आ गए।

सोशल मीडिया जारी वीडियो में अमर सिंह ने कहा था  सिंगापुर से मैं अमर सिंह बोल रहा हूं, रुग्ण हूं, त्रस्त हूं व्याधि से लेकिन संत्रस्त नहीं। हिम्मत बाकी है, जोश बाकी है, होश भी बाकी है।

हमारे शुभचिंतक और मित्रों ने ये अफवाह बहुत तेजी से फैलाई है कि यमराज ने मुझे अपने पास बुला लिया है। ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरा इलाज चल रहा है और मां भगवती की कृपा हुई तो अपनी शल्य चिकित्सा के उपरांत शीघ्र-अतिशीघ्र दोगुनी ताकत से वापस आऊंगा।

ये भी पढ़े: कैसे नजदीक आए अमर-मुलायम

ये भी पढ़े: दिल दहलाने वाली घटना: नींद में ही ले लिए अपनों ने प्राण

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com