जुबिली स्पेशल डेस्क
30 सितंबर 2016 को एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म की चर्चा काफी दिनों तक रही थी। दरअसल यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर थी। एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं है।
सुशांत ने मुंबई स्थित अपने आवास पर रविवार को खुदकुशी कर ली है। उनके अचानक से दुनिया छोडऩा भी अब सवालों के घेरे में है। उनकी खुदकुशी क्या कारण अब तक किसी को पता नहीं चला है।
ये भी पढ़े: लार पर लगा बैन तो पड़ेगा गेंदबाजों पर ये असर
ये भी पढ़े:गेंद को चमकाने के लिए लार पर क्यों लग सकता है बैन
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म के बाद कुछ लोग तो सुशांत को ही फिल्मी पर्दे का धोनी कहने लगे थे। फिल्मी पर्दे पर सुशांत एकदम धोनी लग रहे थे। सुशांत ने खुद बताया था कि उनके और धोनी के बीच क्या समानता है।
सुशांत उस समय अपनी फिल्म और धोनी को लेकर कहा था कि उनके और धोनी के बीच में आधी समानता है। और उसके बारे में बताते हुए कहा था, कि हां, एमएस धोनी आज के समय में रहते हैं, वह अतीत के बारे में नहीं सोचते या भविष्य की चिंता नहीं करते, जबकि मैं अतीत से आगे बढऩा पसंद करता हूं लेकिन भविष्य के बारे में नहीं सोचता।
यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर क्या सोचते हैं कुलदीप
इसलिए, धोनी और मेरे बीच यह आधी समानता है! इस फिल्म को के लिए धोनी ने 150 दिनों तक जमकर पसीना बहाया था और पर्दे पर पूरी तरह धोनी बनकर सबको हतप्रभ कर दिया है। सुशांत का खेल देखकर खुद धोनी भी हैरान हो गए थे और कहा था कि वह (सुशांत) कुछ क्रिकेटरों से बेहतर खेल दिखा सकते हैं। सुशांत ने धोनी बनने के लिए कड़ी मेहनत की और इस दौरान कई बार उनसे मिलकर उनको समझने की कोशिश की।
सुशांत ने कहा था कि ट्रेनिंग की प्रक्रिया में एक बार तो एमएस इस युवा एक्टर पर जमकर गुस्सा निकाला था। उन्होंने आगे कहा कि पहली बार माही को इतने गुस्से में देखा था। दरअसल शुरुआती दो या तीन दिन मैंने एमएस से कुछ सवाल पूछे और उन्होंने इसका बहुत ही शांत होकर जवाब दिया. तब एमएस ने मुझसे कहा कि तुम सवाल बहुत करते हो। तब मैं उनसे एक ही सवाल को बार-बार पूछ रहा था। और इस बात पर एमएस धोनी मुझ पर एकदम से भड़क गए।
बाद में इस पर धोनी ने कहा था कि वह एक ही सवाल को बार-बार पूछा करता था। और अगर वह इन सवालों के एक जैसे जवाब पाता था, तो उसे भरोसा हो जाता था कि मैं जवाब के साथ ईमानदार हूं और फिर वह अगले सवाल पर आ जाता था।
धोनी ने कहा था कि शुरुआत में खुद के बारे में बोलना थोड़ा भद्दा सा था। सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने पर पूरा क्रिकेट जगत भी सदमे में है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट, बोले- सदमे में हूं। सचिन से लेकर सहवाग तक उनके निधन पर गहरा अफसोस जताया है।
Shocked and sad to hear about the loss of Sushant Singh Rajput.
Such a young and talented actor. My condolences to his family and friends. May his soul RIP. 🙏 pic.twitter.com/B5zzfE71u9— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 14, 2020
Totally shaken & shocked to hear the news of #SushantSinghRajput passing away. Can’t imagine what someone must be going through 💔 #RIP pic.twitter.com/uwTNBPZLM8
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 14, 2020
I chatted with him last at the Taj Hotel Gym, I praised him for his work in Kedarnath & his reply was ‘Bhai please do watch chhichhore’ you will love it!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 14, 2020
Plz tell me this is a fake news.. Cant believe Sushant Rajput is no more..Condolence to the family🙏🙏 Very sad #ripsushantsinghrajput pic.twitter.com/wjCK77aq3t
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 14, 2020
Life is fragile and we don’t know what one is going through. Be kind. #SushantSinghRajput Om Shanti pic.twitter.com/zJZGV96mmb
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) June 14, 2020