जुबिली स्पेशल डेस्क
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अक्सर सरकार के समर्थन में बयान देते रहते हैं। उन्होंने अब प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद सियासी पारा भी चढ़ गया है।
दरअसल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पीएम मोदी को युगपुरुष करार दिया है। इसके बाद वो आलोचकों के निशाने पर आ गए है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जैन गुरु और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी को समर्पित एक समारोह में पीएम मोदी के समर्थन में बयान दिया है लेकिन उन्होंने जो कहा वो अब विपक्ष के निशाने पर आ गए है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं।
बीती सदी के महापुरुष महात्मा गांधी थे। इस सदी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सच्चाई और अहिंसा से हमें ब्रिटिशों की गुलामी से आजाद कराया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने हमें प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया, जिसे हम हमेशा देखना चाहते थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि महात्मा गांधी और पीएम मोदी दोनों ने श्रीमद राजचंद्रजी की शिक्षा को दर्शाती हैं।
अब उनके इस बयान के बाद पूरा विपक्ष उनकी कड़ी आलोचना कर रहा है और कांग्रेस ने उनके इस बयान को शर्मनाक करार दिया है।
कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि अगर सर आप महात्मा गांधी से तुलना करते हैं तो यह शर्मनाक है। हम सब जानते हैं कि चापलूसी की एक सीमा होती है और आप उस सीमा को पार चुके हैं।
टैगोर ने ट्वीट में लिखा कि, बहुत सम्मान के साथ कहूंगा कि अपनी कुर्सी और पद पर रहकर चापलूस बनने से कोई मूल्य नहीं जुड़ता सर।
बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने ट्वीट किया कि, ‘पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं! मैं उपराष्ट्रपति जी से पूछना चाहूँगा की संसद में प्रधानमंत्री के ही दल के सांसद द्वारा एक समुदाय विशेष को अपशब्द इस्तेमाल करने की छूट दे कर किस नये युग की शुरुआत की गई है।’