जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की राजधानी पटना में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर रहे थे और पटना की जनता मोदी-मोदी के नारे लगा रही थी लेकिन इस दौरान नीतीश कुमार के चेहरे पर खुशी न के बराबर थी।
दरअसल पटना भट्टाचार्य मोड़ से लेकर गांधी मैदान के उद्योग भवन तक लोगों ने पीएम मोदी का जमकर स्वागत किया और लोगों का उत्साह भी देखते बनता था लेकिन नीतीश कुमार उतने उत्साहित नजर नहीं आये। पीएम के लिए शंख बजे, आरती उतारी गई। उसके बाद मंत्रोच्चार के जरिए उनका स्वागत किया गया।
पीएम मोदी के साथ रोड शो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे लेकिन जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ रहा था पूरी जनता मोदी के स्वागत के लिए नजर आई।
दूसरी तब पीएम मोदी की दाहिनी ओर रविशंकर प्रसाद हाथ में कमल निशान लेकर खड़े रहे। अचानक एक कमल का निशान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाथों में भी दिखने लगा। नीतीश कुमार ने कमल के फूल को दिखाते हुए लोगों का अभिवादन किया।
इसी दौरान नीतीश कुमार अपने हाथों में कमल का निशान थाम कर लोगों का अभिवादन कर रही रहेत भी उनको इस बात का एहसास हुआ कि उनके हाथ में कमल का फूल है और ये बीजेपी का चुनाव चिन्ह है और फिर उन्होंने नीतीश कुमार कुछ देर के लिए अपने हाथों को नीचे कर लिया। उन्होंने जिस हाथ में कमल थामा था, उसे नीचे किया और दूसरा हाथ हिलाने लगे।
इतना ही नहीं अचानक से नीतीश कुमार के चेहरे की रंगत बदल गई और बार-बार मीडिया के कैमरों पर उनकी नजर थी जो बार-बार उनके जो कैमरे उनके चेहरे को कैद कर रहे थे।
इसके बाद नीतीश कुमार पूरी तरह से मायूस हो गए और उदास चेहरा उनका देखने को मिला। सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नीतीश कुमार रोड शो के दौरान खुद को अव्छा महसूस नहीं कर रहे थे और बाद उन्होंने कमल फूल को छोड़ दिया।